अपर सचिव को धमकी देने का आरोप निराधार : बिजल्वाण

देहरादून। जिला पंचायत अध्यक्ष उत्तरकाशी दीपक बिजल्वाण ने अपर सचिव पंचायतराज ओमकार सिंह की ओर से लगाए धमकी देने के आरोप को निराधार बताया। उन्होंने अपर सचिव की ओर से उत्तरकाशी जिला पंचायत में जेई के पद एक युवक को नियम विरुद्ध ज्वाइनिंग दिलवाने का दबाव बनाने का आरोप लगाया। उन्होंने कि सरकार चाहे तो इस मामले की जांच भी करवा सकती है।
शनिवार को प्रेस क्लब में पत्रकारों से बातचीत में जिला पंचायत अध्यक्ष दीपक बिजल्वाण ने कहा कि उन्होंने जिला पंचायत में जेई के रिक्त पदों पर भर्ती के लिए स्वीकृति मांगी थी, लेकिन अपर ओमकार सिंह ने निदेशक रहते हुए बिना स्वीकृति के एक युवक को जेई के पद ज्वाइनिंग देने के आदेश कर दिए थे, बिना स्वीकृति के ज्वाइनिंग देना गलत है, इसका विरोध किया गया। आरोप लगाया कि अपर सचिव की ओर से उन पर धमकी देने का गलत आरोप लगाया जा रहा है। इस मामले की जांच होनी चाहिए।