पिथौरागढ़ : आदि कैलाश बनेगा यात्रियों की पहली पसंद

आदि कैलाश बनेगा यात्रियों की पहली पसंद

पिथौरागढ़ : फाइंडिंग शिवा संस्था के ऑपरेशन डायरेक्टर चंडाक ह्यूपानी निवासी किरन चंद ने चेन्नई में आयोजित टीटीएफ आयोजन में प्रतिभाग किया। उन्होंने वहां पर देश-विदेश से आये, पर्यटन के क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों से मुलाकात की। किरन लंबे से ग्रामीण पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए कार्य कर रहें हैं। चेन्नई में भी उन्होंने देश भर से आये लोगों के बीच ऑफबीट डेस्टिनेशन के सम्बंध में चर्चा की। किरन ने बताया कि वह लंबे समय से आदि कैलाश यात्रा, पिथौरागढ़, व्यास वैली, धारचूला को पर्यटन मानचित्र में विशेष स्थान पर लाने के लिए प्रयास कर रहे हैं। जिसका असर दिखाई दे रहा है। विगत वर्षों में आदि कैलाश, ॐ पर्वत के दर्शनों के लिए गुजरात, महाराष्ट्र, दक्षिण भारत से बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। उन्होंने अपने उद्बोधन में भी यात्रियों को पिथौरागढ़, आदि कैलाश यात्रा के लिए आमंत्रित किया है। 

किरन चंद के द्वारा टीटीएफ आयोजन में प्रतिभाग कर पिथौरागढ़ को नई पहचान दिलाने के प्रयासों का जनपद वासियों ने जमकर प्रशंसा की है। इस आयोजन में प्रतिभाग के लिए महामंडलेश्वर स्वामी वीरेंद्रानंद, युवा साहित्यकार ललित शौर्य, उत्तराखंड पारम्परिक उत्थान समिति के निदेशक राम सिंह, टेंपल टूर ऑनलाइन के निदेशक मंगत राम आदि ने किरन चंद को बधाई दी।

Share this story