श्रीनगर के पास बुघाणी रोड पर एक कार 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी सभी घायलों को बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में कराया भर्ती

श्रीनगर के पास बुघाणी रोड पर एक कार 60 मीटर गहरी खाई में जा गिरी सभी घायलों को बेस हॉस्पिटल श्रीकोट में कराया भर्ती

श्रीनगर (परमानन्द कुकरेती) : बुघाणी रोड़ के पास एक वाहन सड़क से 50-60 मीटर नीचे खाई में गिरा है, सूचना पर तत्काल थाने से मैं प्रभारी उ0नि0 रणवीर चन्द रमोला मय उ0नि0 अजय कुमार मय वाहन सरकारी मय हमराह पुलिस कर्मगणों के मौके पर पहुँचे तो पाया कि वाहन संख्या UK 07BW 7397 कार KWID इण्टर कालेज मोड़ के पास खाई से 50-60 मीटर नीचे गिरी है। मौके पर वाहन स्वामी मुकेश बिष्ट पुत्र रघुवीर सिंह बिष्ट निवासी चमोली मो0नं0 9548725595 मौजूद हैं।

जिनसे पूछताछ व मालूमात करने पर बताया कि उक्त वाहन को चालक आलोक खत्री पुत्र श्रवण खत्री उम्र 31 वर्ष निवासी जोशीमठ चमोली गढ़वाल हाल छात्र श्रीनगर गढ़वाल, व अपने दोस्त मोहित व अक्की के साथ रात्रि 01 बजे करीब बुघाणी रोड से चलाते हुये श्रीनगर आ रहे थे तो इण्टर कालेज मोड़ पर वाहन अनियंत्रित होकर सड़क से 50-60 मीटर नीचे गिर गयी थी, वाहन में सवार सभी को हल्की चोटें आयी हैं, जिन्हें मित्रों / परिजनों एवं स्थानीय व्यक्तियों के द्वारा बेस अस्पताल श्रीकोट वास्ते उपचार हेतु भेजा गया है, उक्त घायलों के नाम पता की जानकारी की जा रही है, तथा उक्त दुर्घटना में किसी प्रकार की जनहानि का होना नहीं पाया गया ऐतिहात के तौर पर जाँच जारी है।

Share this story