ट्रैफिक पुलिस ने कराया संडे बाजार लगवाने वालों पर मुकदमा दर्ज

देहरादून। विकली बाजार कल्याण समिति की तरफ रेंजर्स मैदान में लगने वाले संडे बाजार के संचालकों पर ट्रैफिक पुलिस ने केस दर्ज कराया है। बाजार के लिए पार्किंग व्यवस्था न होने और इसके चलते बुद्धा चौक के आसपास दिनभर जाम लगे रहने के कारण कार्रवाई की गई है। पुलिस अधीक्षक ट्रैफिक अक्षय कोंडे ने बताया कि संडे बाजार में आने वाले वाहनों को व्यवस्थित तरीके से पार्क नहीं कराया जाता है और न ही व्यवस्था के लिए निजी गार्ड तैनात हैं। इससे जाम की स्थिति बनती है। इसे लेकर बीते 13 नंवबर को बाजार लगवाने वाली समिति के संचालक को हिदायत दी गई थी।
इसके बाद भी सुधार नहीं हुआ। बीते रविवार को बाजार लगा तो रेंजर्स ग्राउंड के पास बुद्धा चौक, लैंसडौन चौक और दर्शनलाल चौक के पास ट्रैफिक बाधित हुआ। जाम से वाहनों की लंबी कतार लग गई। ट्रैफिक पुलिस ने यहां मशक्कत करते हुए यातायात सामान्य कराया। मौके की वीडियोग्राफी कराते हुए शाम को बाजार बंद कराया गया। ट्रैफिक इंस्पेक्टर की तरफ से शहर कोतवाली में बाजार लगाने वालों के खिलाफ केस दर्जकराया गया है।