जोशीमठ नगर पालिका के वार्ड नंबर-7 सुनील में स्थित श्री दिनेश लाल पुत्र श्री जमुनी मिस्त्री का आवासीय भवन वर्तमान समय में हो रहे भूधंंसाव के कारण असुरक्षित हो गए है
Thu, 19 Jan 2023

गौचर /चमोली : आवासीय भवन CBRI Roorkee की टीम द्वारा वर्तमान समय में हो रहे भू-धसाव के कारण असुरिक्षत घोषित किया गया हैं, साथ ही CBRI Roorkee द्वारा उक्त भवन को Demolish Category में रखा गया है, जिस कारण उक्त भवनों को Dismantle किया जाना आवश्यक है।
भवन स्वामी द्वारा भवनों के ध्वस्तीकरण हेतु अपनी लिखित सहमति प्रदान की गयी है। सेक्टर अधिकारी द्वारा उक्त भवन स्वामी से भवनों के ध्वस्तीकरण हेतु सहमति प्राप्त कर ली गई है आम जनमानस की सुरक्षा के दृष्टिगत जिलाधिकारी हिमांशु खुराना ने आपदा प्रबंधन अधिनियम के तहत उक्त भवन को तत्काल साइन्टिफिक डिस्मेंटल किए जाने के आदेश जारी कर दिए हैं।