राजधानी देहरादून : प्रेमनगर-रायपुर रूट पर फिर से चलेंगी सिटी बसें

देहरादून। प्रेमनगर-रायपुर रूट पर जल्द बसों का संचालन शुरू होने की उम्मीद है। परिवहन मंत्री के आदेश पर परिवहन विभाग ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है। प्रेमनगर-रायपुर वाया बल्लुपर चौक-बल्लीवाला चौक-जीएमएस रोड-टिपटॉप वैडिंग प्वाइंट-शिमला बाइपास-आईएसबीटी-रिस्पना पुल-जोगीवाला-नेहरूग्राम-रायपुर वाया बल्लूपुर चौक-किशननगर-घंटाघर -सर्वेचौक-रायपुर रूट 35 बसें चलती थी। लेकिन बसों के संचालन को लेकर सिटी बस संचालकों के बीच विवाद हो गया था।
मामला हाईकोर्ट पहुंच गया था। कोर्ट ने संचालन नियम विरुद्ध बताते हुए बसों के परमिट रद्द करने के आदेश दिए थे। पिछले महीने 26 अगस्त को आरटीओ ने सभी बसों के परमिट रद्द किए। इसके बाद से इस रूट पर बसों का संचालन ठप हो राखा है। परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने लोगों की परेशानियों को देखते हुए इस रूट पर बस संचालन की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश दिए। आरटीओ दिनेश पठोई ने बताया कि जनता की सुविधा को देखते हुए वैकल्पिक व्यवस्था की तैयारी की जा रही है।