सड़क निर्माण में लगी एक कंपनी के अधीन काम कर रहे नेपाली मूल के 9 मजदूर जंगली मशरूम खाने से गंभीर बीमार

सड़क निर्माण में लगी एक कंपनी के अधीन काम कर रहे नेपाली मूल के 9 मजदूर जंगली मशरूम खाने से गंभीर बीमार

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा ) : भारत चीन की सीमा पर नीती बार्डर के गुरुकुटी नामक स्थान में सड़क निर्माण में लगी एक कंपनी के अधीन काम कर रहे नेपाली मूल के 9 मजदूर जंगली मशरूम खाने से गंभीर बीमार हो गए हैं। अधिकांश मजदूरों को बेहोसी की हालत में मलारी में तैनात सेना के जवान जोशीमठ लाये।

जहां पर सेना के अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। मिली जानकारी के अनुसार दो की हालत नाजुक बताई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुकुटी में ओसिस कंपनी के अधीन सड़क निर्माण के कार्य में लगे 9 नेपाली मूल के मजदूरों ने शुक्रवार को जंगल से लाये गए मशरूम की सब्जी बनाई। जिसे खाने के बाद सभी बेसुद हो होकर बेहोश हो गए। बाद में यहां पर काम कर रहे अन्य लोगों द्वारा मलारी में सेना को इसकी जानकारी दी गई। जिसके बाद सेना की एंबुलेंस से सभी को जोशीमठ सेना के 5009 मैदानी चिकित्सालय में लाया गया , जहां पर सभी का इलाज चल रहा है। अभी भी मनोज शर्मा उम्र 56 व पवित्रा उम्र 54 की हालत नाजुक बनी हुई है। दोनों को आईसीयू में रखकर सेना के चिकित्सक डा. प्रवीन नेगी, डा.अभिषेक शर्मा व डा. जतिन की टीम जुटी हुई है।

Share this story