डिवाइडर से टकराई कार से मिली 16 पेटी देसी शराब

डिवाइडर से टकराई कार से मिली 16 पेटी देसी शराब

हरिद्वार। हरिद्वार रुड़की हाईवे पर डिवाइडर से जा टकराई एक कार से 16 पेटियां देसी शराब की बरामद हुई जबकि तस्कर फरार होने में कामयाब रहा। कनखल पुलिस का दावा है कि कार के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बुधवार रात पुलिस को सूचना मिली कि सहगल पेट्रोल पंप के पास एक कार डिवाइडर से टकरा गई है। सूचना मिलने पर पुलिस तुरंत रवाना हो गई।

पुलिस ने जब कार को खंगाला तब अंदर से 16 पेटी देसी शराब की बरामद हुई। पुलिस ने कार को कब्जे में लेते हुए शराब की पेटियां जब्त कर ली। एसओ नितेश शर्मा ने बताया कि कार सवार तस्कर फरार होने में कामयाब रहा, जिसकी तलाश कर रहे है। रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। बताया कि संबंधित धारा में कार्रवाई करते हुए शराब जब्त कर ली गई है।

Share this story