Kia Sonet : किया की तरफ से आने वाली एक और शानदार गाड़ी जिसका नाम किया सोनेट है, बात करी जाए तो किया कि इस सोने का एक वेरिएंट अभी के समय में काफी ज्यादा प्रसिद्ध हो रहा है जिसका नाम किया सोनेट HTK वेरिएंट है। बात करी जाए तो यह एक मिडिल बजट में आने वाली बेहतरीन एसयूवी के रूप में बनती जा रही है। वही बात करी जाए तो इस गाड़ी के डिमांड भी काफी ज्यादा मार्केट में है। इसीलिए हम आपके लिए किया की तरफ से आने वाली इस गाड़ी की डिटेल जानकारी ले हैं।
Kia Sonet फीचर और डिजाइन
किया की तरफ से आने वाली इस गाड़ी के फीचर्स सुविधा के बारे में जाना जाए तो इसमें आपको डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले के साथ में टच स्क्रीन इनफॉर्मैटेंटल सिस्टम एयर कंडीशनर की सुविधा यूएसबी चार्जिंग पोर्ट मल्टी फंक्शनल स्टीयरिंग व्हील ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पार्किंग सेंसर, एडवांस इंटरनेट फीचर, म्यूजिक सिस्टम जैसे फीचर इसमें मिलते है। वही इस कार का डिजाइन सभी एसयूवी की तरह रखा गया है। जिसे यह एक शानदार 5 सीटर कार लगती है।
Kia Sonet इंजन और वेरिएंट
किया की तरफ से आने वाली इस गाड़ी के इंजन और वेरिएंट की बात करी जाए तो इसमें आपको 1199 सीसी का पेट्रोल इंजन मिल जाता है और यह इंजन 81 बीजेपी की पावर और 115Nm की टॉर्क जनरेट करके दे देती है। वही बात करे तो इस कार में आपको पांच स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स की सुविधा भी देखने को मिल जाती है। वही इस कार में आपको बेहतरीन स्पीड भी मिल जाती है।
Kia Sonet कीमत की डिटेल
किया की तरफ से आने वाली सोनेट की कीमत की बात करी जाए तो इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 9.20 लाख रुपया है और इस कार की ऑन रोड कीमत 10.30 लाख रुपया दिल्ली कीमत है। वही इस गाड़ी में आपको और भी कलर ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं।
Kia Sonet माइलेज
किया की तरफ से आने वाली इस गाड़ी के माइलेज की बात करें तो यह आपको पेट्रोल वेरिएंट में 17 से 18 किलोमीटर तक का माइलेज निकाल कर के दे सकती है।