राज्जी बोल जा गाना इंटरनेट पर मचा रहा खूब तहलका, 21 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका वीडियो
डिजिटल डेस्क : राव इंदरजीत सिंह की कंपनी धाकड़ हंगामा से रिलीज हुआ Razzi Bolja गाना इंटरनेट पर तहलका मचा रहा है, गाने का वीडियो 21 करोड़ से अधिक बार देखा जा चुका है।
इन दिनों ‘राज्जी बोल जा’ गाने को लोग खूब प्यार दे रहे हैं. शादी समारोह हो या कोई और फंक्शन इन गानों हरियानवी गानों के बिना अधूरा सा है. हरियाणवी गानों की लोकप्रियाता का अंदाजा आप इसी से लगा सकता हैं कि इनपर लाखों और करोड़ों की संख्या में व्यूज होते हैं.
इसी लिस्ट में एक और हरियाणवी गाना शामिल है, जिसके वीडियो पर एक दो करोड़ नहीं बल्कि, 21 करोड़ से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. गाने का नाम ‘राज्जी बोल जा’ (Razzi Bolja ) है. इस गाने को अब तक 219,133,868 करोड़ बार देखा जा चुका है. गाने को उत्तर कुमार (Uttar kumar) और भव्या (Bhaviya) पर फिल्माया गया है। इस गाने पर अब तक 10 लाख से ज़्यादा लाइक्स और 10 लाख से ज़्यादा इंस्टाग्राम पर रील बन चुके हैं ।