Sapna Choudhary Dance : हरियाणा की मशहूर डांसर और सिंगर सपना चौधरी का एक पुराना डांस वीडियो इन दिनों फिर से इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।
सपना, जिन्हें हरियाणा की रागिनी क्वीन कहा जाता है, अपने देसी अंदाज और बेबाक स्टाइल के लिए फेमस हैं। इस वीडियो में सपना ‘छोरी बिंदास’ गाने पर ऐसा जोरदार डांस करती दिख रही हैं कि लोग बस देखते ही रह जाते हैं।
1.6 करोड़ से ज्यादा बार देखा गया वीडियो
ये डांस वीडियो कोई नया नहीं, बल्कि साल 2017 में एक भंडारा कार्यक्रम के दौरान रिकॉर्ड किया गया था। भांगरोला गांव में हुए इस इवेंट में सपना ने ‘छोरी बिंदास’ पर जो परफॉर्मेंस दी, वो आज भी लोगों को दीवाना बना रही है।
‘Sonotek Punjabi’ चैनल पर अपलोड किए गए इस वीडियो को अब तक 1.6 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है, जो अपने आप में सपना की पॉपुलैरिटी का सबूत है।
हरे सूट में सपना का दिलकश अंदाज
इस वीडियो में सपना चौधरी हरे रंग की खूबसूरत कुर्ती और आंखों में काजल लगाए स्टेज पर धमाकेदार डांस कर रही हैं। 5 मिनट की इस परफॉर्मेंस में सपना अपने एक्सप्रेशंस और अदाओं से हर किसी का दिल जीत लेती हैं। गाने की बीट्स के साथ उनका तालमेल ऐसा है कि देखने वाले खुद को झूमने से नहीं रोक पाते।
सपना के डांस स्टाइल पर फिदा हुए फैंस
फैंस ने सपना के इस डांस वीडियो को सोशल मीडिया पर भी खूब शेयर किया है। कई यूजर्स ने लिखा, “हर बार की तरह सपना का डांस बेमिसाल है”, तो किसी ने कहा, “सपना के मूव्स और एक्सप्रेशंस का कोई जवाब नहीं”।
आकशा अक्की के गाने और आर्यन के बोल पर सपना का ये डांस वीडियो बार-बार देखने लायक है।
अब भी लोगों की पहली पसंद हैं सपना चौधरी
सपना चौधरी के डांस वीडियो चाहे नए हों या पुराने, फैंस के दिलों में उनकी दीवानगी कम नहीं हुई है। उनका देसी अंदाज, बिंदास डांस और नज़ाकत भरे मूव्स हर बार दिल जीत लेते हैं।
अगर आपने ये वीडियो अब तक नहीं देखा है, तो जरूर देखें क्योंकि ये वीडियो एक बार नहीं, बार-बार देखने लायक है।