बूथों के आसपास लगे राजनैतिक दलों के झंडे हटाए
देहरादून। नगर निगम की ओर से रविवार को समस्त बूथों के आसपास लगे राजनैतिक दलों के झंडे आदि हटाने के लिए अभियान चलाया गया।
देर शाम तक सात टीमों ने अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में बूथों के सौ मीटर के दायरे में लगे झंडे उतारने का काम किया।
नोडल अधिकारी आदर्श आचार संहिता और नगर आयुक्त अभिषेक रूहेला ने बताया कि समस्त टीमों को नियमानुसार कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।