जहां भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था, वहाँ आप भी कर सकते हैं शादी

चमोली ( प्रदीप लखेड़ा ) : जहां भगवान शिव और माता पार्वती का विवाह हुआ था वो मंदिर कहीं और नहीं बल्कि, उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में त्रियुगी नारायण मंदिर में स्थित है। आज भी यहां हर साल हजारों लोग आकर विवाह करते हैं।
अगर आप भी इस मंदिर में विवाह करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको सबसे पहले त्रियुगीनारायण मंदिर में विवाह के लिए बुकिंग करानी होगी। इस मंदिर में विवाह के लिए बुकिंग अमाउंट 1100 रुपये निर्धारित की गई है। हालांकि, इस मंदिर में विवाह तभी संपन्न होगा जब इस विवाह के लिए दोनो पक्षों के माता पिता की सहमति होगी।
यहां शादी के लिए अगर आप अपनी बुकिंग कराना चाहते हैं तो आपके पास आधार कार्ड एक वैलिड फोन नंबर होना बहुत जरूरी है। आधार कार्ड और फोन नंबर दुल्हा और दुल्हन दोनों का लगता है, इसलिए अगर आप अपनी शादी के लिए यहां बुकिंग कराने जा रहे हैं तो ये डॉक्युमेंट्स जरूर ले जाएं।
बुकिंग के लिए आप मंदिर द्वारा जारी किए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं. ये नंबर आपको गूगल पर भी कई जगह मिल जाएंगे। आपकी सुविधा के लिए हम ये नंबर यहीं लिख दे रहे हैं. ये नंबर हैं- 9690366214, 9675924898।
इसके साथ ही आप चाहें तो इस मंदिर में पहले से जाकर भी अपनी शादी के लिए बुकिंग करा सकते हैं। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए आपको सबसे पहले उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग पहुंचना होगा फिर वहां से केदारनाथ धाम वाली सड़क पकड़नी होगी जो आपको गुप्तकाशी से ले जाते हुए त्रियुगीनारायण मंदिर तक पहुंचा देगी।