दो दिवसीय दून हस्तशिल्प बाज़ार का शुभारंभ

CHANDAN RAM DAAS

देहरादून (प्रदीप भंडारी): आज देहरादून में निजी होटल में मंत्री लघु एवं सूक्ष्म उद्योग व खादी एवं ग्रामोद्योग श्री चंदन राम दास द्वारा हर्षल फाउंडेशन एवं अमर उजाला के सँयुक्त तत्वाधान में आयोजित दो दिवसीय दून हस्तशिल्प बाज़ार का शुभारंभ किया।

इस अवसर मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार प्रदेश में लघु एवं सूक्ष्म उधोगों व खादी ग्रामोद्योग के माध्यम से प्रदेश के युवाओं व महिलओं को स्वरोजगार से जोड़कर उन्हें मजबूत बनाने का प्रयास कर रही है जिससे वह अन्य लोगो को भी रोजगार देने वाले बने, इसलिए नई उद्योग नीति लाई गई है।

प्रदेश सरकार हर कदम में प्रदेश के युवाओं व महिलाओ के साथ खड़ी है। इस अवसर पर सिद्धार्थ अग्रवाल, नेहा जोशी, रमा गोयल, AGM स्टेट बैंक ऑफ इंडिया श्रीमती माधविका, जिला खादी एवं ग्रामोधोग अधिकारी अल्का पांडे, व विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Share this story