दून डिफेंस ड्रीमर्स प्रेजेंट्स सेलिब्रेटिंग एसेंस ऑफ वुमनहुड इवेंट का किया आयोजन

दून डिफेंस ड्रीमर्स प्रेजेंट्स सेलिब्रेटिंग एसेंस ऑफ वुमनहुड इवेंट का किया आयोजन

देहरादून (देवपथ ब्यूरो) : डिस्कवर उत्तराखंड मैगजीन (Discover Uttarakhand Magazine) ने 18 मार्च को 'दून डिफेंस ड्रीमर्स प्रेजेंट्स सेलिब्रेटिंग एसेंस ऑफ वुमनहुड' (Doon Defense Dreamers Presents Celebrating The Essence Of Womanhood) इवेंट का आयोजन किया। इस आयोजन में अपने-अपने क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाने वाली सभी महिलाओं को सम्मानित किया गया। लेखक, अभिनेता, निर्देशक और प्रसिद्ध कपिल शर्मा शो के लेखक श्री भरत कुकरेती मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे।

इस शो में दून डिफेंस ड्रीमर्स (Doon Defense Dreamers) से हरिओम चौधरी सर,लग्जरी राइड से विकास बालियान, सौरव जैन, हाइप स्टोर से रज़ाउल्लाह खान, स्योरटेस्ट पैथ लैब से डॉक्टर गौतम भाटिया, अमित खेरा,तलब कैफे से ऋषभ अग्रवाल, प्रसिद्ध इन्फ्लुएंसर और डांसर-तनु रावत, लोकप्रिय गढ़वाली गायिका- मीना राणा, सहित कुछ और प्रतिष्ठित हस्तियां शामिल रहे।

उनके साथ में पत्रिका के एमडी आशुतोष कुमार मिश्रा, अविनाश कुमार मिश्रा एवं अन्य आयोजक- श्री अक्षय शाह, श्री अनिल पंत उपस्थित थे। यह इवेंट लग्जरी राइड में आयोजित किया गया।

Share this story