कर्मचारियों का शोषण है नई पेंशन स्कीम : आर्य

हल्द्वानी। नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य ने नई पेंशन स्कीम को कर्मचारियों का शोषण बताया है। उनका कहना है कि छत्तीसगढ़, पंजाब और हिमाचल जैसे राज्यों में कांग्रेस सरकार ने पुरानी पेंशन लागू कर उल्लेखनीय कार्य किया है। उन्होंने उत्तराखंड सरकार से भी मानवीय दृष्टिकोण को ध्यान में रखकर पुरानी पेंशन स्कीम लागू करने और केंद्र सरकार को भी सिफारिश भेजने को कहा है।
मीडिया को जारी बयान में नेता प्रतिपक्ष ने कहा है कि, पुरानी पेंशन स्कीम (ओपीएस) राष्ट्रीय मुद्दा बन चुकी है। देशभर में सरकारी कर्मचारी ओपीएस को बहाल करने के लिए मुखर हैं। जो कर्मचारी 2005 के बाद भर्ती हुए हैं, उन्हें पेंशन नहीं मिलती है और न ही मिलने की आशा है। जबकि नेताओं, आईएएस-पीसीएस अफसरों और जजों को 2005 के बाद भी पेंशन मिलती है। सांसद-विधायक और सेना को भी पुरानी पेंशन मिलती है।
आर्य ने कहा कि भाजपा सरकार एक देश-एक विधान और एक संविधान की पक्षधर है, तो उसे एक ही पेंशन स्कीम पूरे देश में लागू करनी चाहिए।