बजट में हर वर्ग और क्षेत्र के विकास पर फोकस : बंशीधर भगत

हल्द्वानी। भाजपा के वरिष्ठ विधायक बंशीधर भगत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में वित्त मंत्री प्रेमचन्द अग्रवाल द्वारा प्रस्तुत बजट का स्वागत किया है। उन्होंने इसे उत्तराखंड के हर वर्ग के उत्थान और हर क्षेत्र के विकास वाला बजट बताया। यह भी कहा कि इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मंत्र सबका साथ, सबका विकास चरितार्थ हो रहा है। बंशीधर भगत ने गुरुवार को बयान जारी कर कहा कि आज देश और उत्तराखंड प्रदेश विकास की ऊंची उड़ान भर रहे हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आज नए युग में प्रवेश कर चुका है। इसी तरह मुख्यमंत्री धामी के नेतृत्व में उत्तराखंड में विकास की नई परिभाषा लिखी जा रही है। यह बजट उसी नई परिभाषा को प्रदर्शित करता है। यह बजट सर्व ग्राही व सर्व स्पर्शी है। सीएम ने उत्तराखंड को वर्ष 2025 तक देश का अग्रणी राज्य बनाने का जो लक्ष्य तय किया है, यह बजट उस मार्ग पर मील का पत्थर साबित होगा।
भगत ने कहा कि बजट 77 हजार 407 करोड़ रुपये का है और पिछली बार से 18.05 प्रतिशत अधिक है। बजट में युवाओं, महिलाओं, किसानों, व्यापारियों सहित समाज के कमजोर वर्गों सहित सभी का ध्यान रखा गया है। विधायक ने बजट को एतिहासिक बताते हुए इसके लिए मुख्यमंत्री व वित्त मंत्री को बधाई दी।