कांग्रेस का घेराव कार्यक्रम जनभावना व गैरसैंण विरोधी : चौहान

देहरादून। भाजपा ने कांग्रेस के 13 मार्च को गैरसैंण में शुरू हो रहे बजट सत्र के दिन कांग्रेस के घेराव कार्यक्रम को औचित्यहीन ठहराया है। कहा कि यह जनभावना व गैरसैंण विरोधी भी है। भाजपा प्रदेश मुख्यालय में मीडिया से बातचीत में चौहान ने कहा कि सवाल खड़ा करते हुए कहा कि कांग्रेस अंकिता हत्याकांड, भर्ती प्रक्रिया एवं अडाणी प्रकरण के नाम पर राजनैतिक घेराव का ऐलान किया है जबकि इन तमाम विषयों पर धामी सरकार के प्रयास से न्यायालय और जनता दोनों ही पहले अपनी मुहर लगा चुके हैं।
लिहाजा अब प्रदर्शन व घेराव का कोई औचित्य नहीं बनता। मनवीर सिंह चौहान ने कहा कि दिशाहीन और मुद्दाविहीन कांग्रेस का विधानसभा घेराव, हारी हुई लड़ाई लड़ने जैसा है, क्योंकि अंकिता प्रकरण और भर्ती प्रक्रिया में अब तक की जांच पर हाईकोर्ट ने भी संतुष्टि जताई है और इन मामलों को सीबीआई के सुपुर्द करने से इनकार किया है। वहीं, मुख्यमंत्री धामी के निर्देशों के बाद हाईकोर्ट के जज की निगरानी में भर्ती प्रकरणों की एसआईटी जांच हो रही है।
उन्होंने कहा कि जहां तक बात रही अडाणी मुद्दे की तो, पहली बात सभी जानते हैं बाजार के उतारचढ़ाव का सरकारों से कोई संबंध नहीं होता है। वहीं, दूसरी और सुप्रीम कोर्ट ने टाप बैंकर, सेबी एक्सपर्टों की कमेटी बनाकर दो महीने में इस पूरे प्रकरण की जांचकर रिपोर्ट सौंपने को कहा है। चौहान ने कटाक्ष किया कि जब कांग्रेस के उठाए जा रहे आरोपों की हवा निकल चुकी है तो वे बजट सत्र के पहले दिन किस मकसद से हंगामा करना चाहते हैं।