नौजवानों को रोजगार नहीं लाठियां देने वाली है भाजपा : माहरा

नौजवानों को रोजगार नहीं लाठियां देने वाली है भाजपा : माहरा

देहरादून । भाजपा नौजवानों को रोजगार देने के बजाए उन पर लाठियां बरसाने वाली सरकार है। ये स्वच्छ लोकतंत्र के लिए अच्छा संकेत नहीं है। ऐसे भ्रष्टाचार और सरकार के खिलाफ युवाओं को एकजुट होकर आंदोलन करा होगा। ये बात प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा ने बुधवार को कांग्रेस भवन में छात्र नेता सूरज नेगी को एनएसयूआई की सदस्यता दिलाते वक्त कही।

प्रदेश कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि भाजपा के शासन काल में महंगाई, बेरोजगारी चरम पर है, परन्तु भाजपा की केन्द्र सरकार देश की जनता का ध्यान भटकाने के लिए धर्म की आड लेकर अपना उल्लू सीधा करने का काम कर रही है।

एनएसयूआई प्रदेश अध्यक्ष विकास नेगी ने कहा कि प्रदेश के युवाओं को ये समझना होगा कि भाजपा अपने फायदे के लिए युवाओं को गुमराह करने का काम कर रही है। पिछले 45 वर्षों का बेरोजगारी का आंकड़ा भाजपा राज में पार हो गया है। ऐसे में यदि युवा हित की बात कोई दल करता है वो सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस हैं। उन्होंने बताया कि सूरज ने इसी साल एचएनवी गढ़वाल विवि से निर्दलीय के रूप में छात्रसंघ महासचिव का चुनाव लड़ा था। इस असवर पर मोहित राणा, दीपक बिष्ट, अंकित पुंडीर आदि उपस्थित थे।

Share this story