800 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार
नई टिहरी। बीती देर सांय मुनिकीरेती पुलिस ने 80 हजार रुपये कीमत की 800 ग्राम चरस के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी विकासनगर के कट्टापत्थर का रहने वाला है। मामले में पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की है। मुनिकीरेती थानाध्यक्ष रितेश शाह ने बताया कि एसएसपी नवनीत सिंह भुल्लर के निर्देश पर मादक पदार्थों की धरपकड़ के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
बीती देर सांय चेकिंग के दौरान 800 ग्राम चरस के साथ विकासनगर के कटापत्थर निवासी विपुल चौहान को ढालवाला से गिरफ्तार किया गया। आरोपी से 800 ग्राम चरस बरामद हुए। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ मुनिकीरेती रितेश शाह, एसआई सचिन पुंडीर, एसओजी के विकास सैनी और गिरीश सिंह शामिल रहे।