---Advertisement---

Kashish Chaudhary Dance : सूट में कहर ढाती दिखीं कशिश चौधरी, वीडियो हुआ वायरल

---Advertisement---


Kashish Chaudhary Dance : हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में कई शानदार डांसर हैं, जो अपने जबरदस्त परफॉर्मेंस से लोगों का दिल जीत चुकी हैं। इन्हीं में से एक नाम कशिश चौधरी का भी है, जो अपनी एनर्जेटिक और आकर्षक अदाओं से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर देती हैं।

उनका डांस सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, और अब उनका नया वीडियो धूम मचा रहा है।

सूट में कशिश चौधरी का कातिलाना डांस वायरल

हाल ही में यूट्यूब चैनल ‘टशन हरियाणवी’ पर कशिश चौधरी का एक डांस वीडियो अपलोड किया गया, जो देखते ही देखते चर्चा का विषय बन गया।

See also  Haryanvi Dancer Sapna Choudhary: सपना चौधरी के ठुमकों पर फिदा हुए लोग, ताऊ भी जमकर नाचे

इस वीडियो में कशिश हरियाणवी क्वीन सपना चौधरी के सुपरहिट गाने ‘तेरी आख्‍या का यो काजल’ पर थिरकती नजर आ रही हैं। नीले रंग के खूबसूरत सूट में स्टेज पर उतरते ही उन्होंने ऐसा समां बांधा कि वहां मौजूद हर कोई झूम उठा।

स्टेज पर बिंदास अंदाज, फैन्स ने किया जमकर सपोर्ट

इस वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि स्टेज पर कशिश चौधरी पूरे आत्मविश्वास के साथ परफॉर्म कर रही हैं। उनके ठुमकों पर फैन्स जोरदार तालियां बजाते और मोबाइल में इस खास लम्हे को कैद करते नजर आ रहे हैं।

लाइव परफॉर्मेंस के दौरान स्टेज के सामने मौजूद भीड़ भी झूमती दिख रही है, जिससे साफ पता चलता है कि कशिश चौधरी का डांस लोगों को कितना पसंद आ रहा है।

See also  Haryanvi Dancer Muskan Baby : हरियाणवी डांसर मुस्कान बेबी के जबरदस्त डांस ने इंटरनेट पर मचाई सनसनी, देखिए धमाकेदार मूव्स

गाने की डिटेल और वायरल वीडियो का जादू

जिस गाने पर कशिश ने धमाकेदार डांस किया है, वह हरियाणा का सबसे चर्चित गाना ‘तेरी आख्‍या का यो काजल’ है। इस गाने को डीसी मदाना ने गाया है और इसके बोल वीर दहिया ने लिखे हैं।

इस गाने पर पहले भी कई डांस वीडियो बनाए जा चुके हैं, लेकिन कशिश की परफॉर्मेंस को खास बनाती है उनकी एनर्जी और ग्रेस। यही वजह है कि यह वीडियो आठ महीने पहले अपलोड होने के बावजूद अब भी सोशल मीडिया पर छाया हुआ है।

कशिश चौधरी का डांस क्यों है खास?

हरियाणवी डांस इंडस्ट्री में कई नामी डांसर्स हैं, लेकिन कशिश चौधरी की बात ही अलग है। उनकी परफॉर्मेंस में जोश और एक्सप्रेशन की जबरदस्त तालमेल देखने को मिलता है।

See also  Nirahua-Amrapali Dubey Song : निरहुआ और आम्रपाली दुबे का रोमांस देखकर फैंस हुए दीवाने, जोड़ी ने किया कमाल

साथ ही, उनके स्टाइल और डांस मूव्स में हरियाणवी टच का जो देसीपन झलकता है, वह दर्शकों को खूब पसंद आता है।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment