इमरान खान के घर के बाहर बवाल, गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस और समर्थकों में टक्कर

(लाहौर)इमरान खान के घर के बाहर बवाल, गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस और समर्थकों में टक्कर

लाहौर। पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के अध्यक्ष इमरान खान पर फिर गिरफ्तारी के बादल मंडरा गए हैं।?उनके आवास के बाहर बख्तरबंद पुलिस वाहन पहुंचे हैं। पुलिस अधिकारी के मुताबिक पुलिस उन्हें गिरफ्तार करने पहुंची है, वहीं, दूसरी तरफ पीटीआई कार्यकर्ता इमरान खान के आवास के बाहर इक_ा हो गए हैं।

इमरान समर्थक और पुलिस आमने-सामने है और दोनों पक्षों में जोरदार टक्कर हो रही है।? बताया जाता है कि इमरान समर्थकों ने पत्थर बरसाने शुरू कर दिए?हैं?और पुलिस हल्के बल का प्रयोग करने वाल है।?इमरान खान पर एक महिला जज को धमकाने और तोशाखाना मामले में कोर्ट के समक्ष पेश नहीं होने को लेकर दो गैर जमानती वारंट जारी किए गए हैं। यही वजह है कि उन पर गिरफ्तारी की तलवार लंबे समय से लटक रही है।

दरअसल कल ही हेलीकॉप्टर के जरिए ही इस्लामाबाद पुलिस इमरान को गिरफ्तार करने पहुंच गई थी, लेकिन, इमरान अपने घर से निकलकर सीधे एक रैली को संबोधित करने चले गए।?

Share this story