स्टार फुटबॉलर मेसी को मिली जान से मारने की धमकी

स्टार फुटबॉलर मेसी को मिली जान से मारने की धमकी, परिवार के स्टोर पर की फायरिंग

अर्जेंटीना।  फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है। जिसमें मेसी की जान को खतरा है। उन्हें हाल ही में जान से मारने की धमकी मिली है। जानकारी के अनुसार देर रात 2 मार्च को मेसी के परिवार की दुकान पर कुछ लोगों ने गोली बारी की है। गोली बारी के दौरान हमलावार दुकान के शीशे तोड़ गए है। फायरिंग के बाद हमलावारों ने एक नोट छोडक़र गए है, जिसमें लिखा था कि मेसी हमें तुम्हारा इंतजार है। बता दें कि अर्जेंटीना के रोसारियो में मेसी के परिवार का एक सुपरमार्केट है।

इस सुपरमार्केट पर ही दो बंदूकधारियों ने फायरिंग की घटना को अंजाम दिया है। बदमाशों ने कुल 14 गोलियां दुकान के शीशों पर दागी है, जिससे काफी नुकसान हुआ है। इस मामले में रोसारियो के मेयर का बयान भी सामने आया है। दरअसल बदमाशों ने सुपरमार्केट के बाहर एक नोट छोड़ा है जिसमें लिखा है कि मेयर रोसारियो भी लियोनेल मेसी और उसके परिवार को नहीं बचा सकेगा। नोट के मुताबिक वो खुद भी एक ड्रग तस्कर है।

वहीं इस हमले के बाद मेयर पाब्लो जावकिन ने कहा कि जिस सुपरमार्केट को बदमाशों ने निशाना बनाया वो फुटबॉल स्टार लियोनेल मेसी का है। मेयर ने कहा कि बदमाशों का मकसद शहर में अराजकता फैलाना है। जानकारी के अनुसार हमले में कोई हताहत नहीं हुआ है। पुलिस का कहना है कि धमकी देने वाले आरोपियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।

Share this story