---Advertisement---

इनकम टैक्स के रडार पर ये 6 ट्रांजैक्शन, अगर पकड़ी गयी गलती तो भरना होगा जुर्माना

---Advertisement---


Income Tax : इनकम टैक्स के रडार पर ये 6 ट्रांजैक्शन, अगर पकड़ी गयी गलती तो भरना होगा जुर्माना

इनकम टैक्स विभाग की ओर से समय-समय पर कई बड़े अपडेट को जारी किया जाता है। हाल ही में विभाग ने कुछ ऐसी ट्रांजेक्शन के बारे में बताया है, जिसे आपको भुलकर भी नहीं करना चाहिए। अगर आप इन ट्रांजेकशन को करते हैं तो आप तुरंत ही इनकम टैक्स (income tax on transaction) की रडॉर पर आ जाएगे और आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

परेशानी के बढ़ा होने पर विभाग द्वारा मामला कोर्ट में भी लेकर जाया जा सकता है। खबर में जानिये इन ट्रांजेक्शन की डिटेल्स।

बड़ी नकद राशि को जमा कराने पर

अगर आप अपने बैंक खाते में एक बड़ी नकद राशि को जमा कराते हैं तो ऐसे में इनकम टैक्स विभाग की नजर आप पर पड़ सकती है। अगर ये राशि 10 लाख रुपये (bank me cash deposit Limit) या फिर उससे भी ज्यादा है तो, आपको इसका सही स्त्रोत बताना पड़ सकता है। इसके साथ ही में अगर आप अनियमित या संदिग्ध स्रोत से राशि को जमा कराते हैं तो भी बैंक द्वारा आपके खिलाफ नोटिस जारी किया जा सकता है। 

See also  धमाकेदार ऑफर! एलआईसी की इस योजना में ₹1800 महीने जमा करें और पाएं 8 लाख का लाभ

फिक्स्ड डिपॉजिट में बड़ी मात्रा जमा कराने पर

इसके साथ ही में अगर आप एक वित्तीय वर्ष के अंदर ही फिक्स्ड डिपॉजिट कराने के लिए मोटी राशि को डिपाजिट (FD mein kitne rupees tk jma krwa sakte hai) कराते हैं तो विभाग द्वारा आपके लिए चेतावनी जारी की जा सकती है। इसके साथ ही में आपको विभाग को इसके स्त्रोत की भी जानकारी देनी पड़ सकती है। अगर आप आय के स्रोत बताने में समर्थन नहीं करते हैं, तो विभग आपके खिलाफ नोटिस जारी कर सकता है। साथ ही में आपकी परेशानी भी बढ़ सकती है।

ऐसी संपत्ति की खरीदी करना पड़ सकता है भारी

अगर आप एक ही वित्तीय वर्ष में संपत्ति की लिमिट से ज्यादा खरीदी (Limit for purchasing property in financial year) कर लेते हैं तो  विभाग आपके खिलाफ नोटिस जारी कर सकता है। इसमें घर या अन्य रियल एस्टेट खरीदना भी शामिल है। अगर एक साल की संपत्ति खरीदने की लिमिट महज 30 लाख रुपये ही है अगर आप इससे ज्यादा राशि की संपत्ति को खरीदते हैं तो इसकी वजह से आपको परेशानी भी हो सकती है। इनकम टैक्स विभाग (Income Tax Department) की ओर से इसकी जांच की जा सकती है। अगर जांच के दौरान आप इसके स्त्रोत नहीं बता पाते हैं तो आपकी मुश्किलें भी बढ़ सकती है।

See also  बुलेट को टक्कर देने के लिए तैयार, कीमत होगी चौंकाने वाली

उच्च रिटर्न मिलने पर भी होगी परेशानी

इसके साथ ही में अगर आप एक वित्तीय वर्ष में ही कोई ऐसे निवेश करते हैं जो आपको बंपर रिटर्न ऑफर करता है तो ऐसे में आपकी परेशानी बढ़ सकती है। रिटर्न (Limit to invest money) के अव्यवस्थित या अत्यधिक रिटर्न होने पर विभाग इसकी जांच भी कर सकता है। उदाहरण के तौर पर अगर आप किसी उच्च रिटर्न देने वाले स्कीम के अंदर निवेश करते हैं और इनके पीछे आपके पास कोई ठौस कारण नहीं होता है तो आपकी परेशानियां बढ़ सकती है।

लक्जरी सामान की खरीदी पर भी होगी दिक्कत

अगर आप एक वित्तीय वर्ष के (Financial Year) अंदर ही बड़ी मात्रा में किसी सामान या फिर सेवाओं की खरीदी करते हैं तो ऐसे में आपको परेशानी बढ़ सकती है। इसमें लक्जरी सामान या फिर महंगी सेवाओं को शामिल किया गया है। अगर आपके खर्च आपके घोषित आय से कई गुना ज्यादा है तो भी आपको इसकी वजह बतानी पड़ सकती है। 

See also  कर्मचारियों और पेंशनर्स के 18 महीने के DA एरियर पर बड़ा अपडेट! सरकार ने बताई फाइनल डेट

अनियमित बैंक ट्रांजैक्शंस होने पर पड़ेगी नजर

अगर आप बैंक खाते (Bank News) में अनियमित लेनदेन करते हैं, जैसे कि बार-बार पैसे की निकालना या फिर जमा करना आदि, जोकि आपकी आय से किसी भी रूप से मेल नहीं खाती है तो भी आपकी मुश्किलें बढ़ सकती है। विभाग की नजर में ये एक लाल झंडा हो सकता है। इसके साथ ही में आपकी लेनदेन (income tax rule for transaction) की प्रकृति संदिग्ध है, तो विभाग आपके खाते की जांच कर सकता है।

Join WhatsApp

Join Now
---Advertisement---

Leave a Comment