Gori Nagori Dance : गोरी नागोरी का नाम आते ही उनके धमाकेदार डांस मूव्स की झलक आँखों के सामने आ जाती है। हाल ही में हुए मेले में भी उन्होंने अपने डांस से ऐसा समां बांधा कि देखने वाले खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए।
डांस के हर स्टेप पर झूम उठी भीड़
जैसे ही गोरी नागोरी ने स्टेज पर कदम रखा, वहां मौजूद हर शख्स की नजरें उन्हीं पर टिक गईं। उनके जबरदस्त डांस स्टेप्स ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
भीड़ तालियों और सीटियों की गूंज से माहौल को और भी गर्मा रही थी। ऐसा लग रहा था जैसे मेला नहीं बल्कि गोरी नागोरी के नाम की महफिल सजी हो।
पवन सिंह के गाने पर लगाए तड़के
गोरी नागोरी ने पवन सिंह के फेमस गाने पर ऐसा परफॉर्म किया कि हर कोई देखता ही रह गया। डांस के साथ उनका एक्सप्रेशन और अदा ने भी लोगों का दिल जीत लिया।
गाने की बीट्स पर उनका हर स्टेप मेले की रौनक को दोगुना कर रहा था।
वीडियो में देखिए गोरी नागोरी का जबरदस्त डांस
अगर आप इस धमाकेदार डांस को अब तक नहीं देख पाए हैं, तो यकीन मानिए आपने बहुत कुछ मिस कर दिया। लेकिन घबराइए मत, इस वीडियो को देखकर आप भी उसी जोश और मस्ती का हिस्सा बन सकते हैं।
गोरी नागोरी का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है और लाखों लोग इसे देख चुके हैं।
आपकी शाम बना देगा ये डांस वीडियो
गोरी नागोरी की दिलकश अदाएं और एनर्जेटिक डांस हर किसी का दिल छू जाता है। अगर आप भी अपनी शाम को कुछ खास बनाना चाहते हैं, तो उनका ये वीडियो जरूर देखिए। पवन सिंह के गाने और गोरी नागोरी के तड़कते-भड़कते डांस का कॉम्बिनेशन आपको पूरी तरह एंटरटेन कर देगा।