कपड़े उतारकर Urfi Javed ने पोस्ट कर दी ये फोटो, लोगों ने किए ऐसे कमेंट

Urfi Javed अकसर सोशल मीडिया पर काफी छाई रहती है। वह अपने कपड़ों के कारण काफी ट्रोल होती है।
Urfi Javed

अंतरंगी फैशन सेंस के चलते वायरल होने वाली उर्फी ने एक बार फिर तहलका मचा रखा है। सोशल मीडिया पर एक बार फिर से उर्फी ने आग लगा रखी है। इस बार उर्फी ने वायरल होने के लिए कपड़े ही उतार दिए है। 

मंगलवारए 18 अप्रैल को भी उर्फी ने एक छोटी सी क्लिप को सोशल प्लेटफार्म पर सांझा किया है। जिसमें वह टॉपलेस पोज देती नजर आ रही थी और अपने बालों से जुड़ी बैंगनी डोरियों को काटती हुई दिखाई दे रही थी, जिससे उसकी शालीनता ढक गई थी।  

इसे लेकर  वह फिर से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रही हैं।  उर्फी जावेद ने उनके वीडियो को कैप्शन दिया, "किम्हेकिम से प्रेरित।" किमहेकिम एक सियोल-आधारित कोरियाई फैशन ब्रांड है जो कोरिआ में बहुत फेमस है।  

उर्फी भी अपने लेटेस्ट वीडियो के जरिए अपनी आजादी जाहिर करना चाहती थीं, लेकिन नेटिजंस ने उन्हें बेरहमी से ट्रोल किया। एक यूजर ने लिखा, "ये नहीं सुधरेगी (वह कभी नहीं सुधरेगी)", जबकि दूसरे ने लिखा, "कोई जाकार उसे मारो, क्या कर रही है ये"।

Share this story