Affair : लड़की ने की दोगुनी उम्र के बूढ़े व्यक्ति से शादी, इसके बाद जो हुआ वो था हैरान कर देने वाला

एक लड़की ने अपने उम्र से दोगुनी उम्र के व्यक्ति से शादी कर ली। जिसके बाद जो हुआ उसने लड़की के साथ - साथ सभी को हैरान कर दिया है।
Affair : लड़की ने की दोगुनी उम्र के बूढ़े व्यक्ति से शादी, इसके बाद जो हुआ वो था हैरान कर देने वाला

जिस रिश्ते से पति-पत्नी सहमत नहीं हो वो ज्यादा दिनों तक टिक नहीं पाता है। मेरे साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ। दरअसल, मेरे माता-पिता ने मेरी शादी एक बूढ़े से कर दी। जिसके साथ मैं बिल्कुल भी खुश नहीं हूँ। मैंने जो शादी के सपने सजाए थे वो अधूरे ही रह गए। लेकिन फिर मेरी मुलाकात राहुल से हुई। और मेरी जिंदगी बदल गई।

मेरा नाम इशा है और मैं 26 साल की हूं। मेरे पति की उम्र 42 साल है। मैं उनकी दूसरी पत्नी हूं। उनकी पहली पत्नी की डेथ हो चुकी है। उनका 22 साल का एक बेटा है और उसका नाम राहुल है। राहुल फिलहाल पढ़ाई कर रहा है। मैं शादी के दिन से ही मेरे पति से खुश नहीं हूं।

पति से नहीं मिल पाया वो प्यार

दरसअल मेरी शादी को तीन साल हुए हैं। ये शादी मेरी मर्जी से नहीं हुई है। घर वालों ने मुझे जबरन शादी करने के लिए मजबूर किया। मैं किसी तलाकशुदा आदमी से शादी नहीं करना चाहती थी और ऊपर से मेरे पति की उम्र मेरे पिता के समान है। हम दोनों की कभी आपस में नहीं बनी।

वो सिर्फ मुझे इस्तेमाल की चीज समझते हैं। हमारे बीच कोई प्यार नहीं है। वो एक बड़े बिजनेस मैन है और अक्सर अपने काम के चलते बाहर ही रहते हैं।

राहुल से हुआ प्यार

शादी के बाद से ही मेरी और राहुल की अच्छी दोस्ती हो गई थी। क्योंकि वो मेरी उम्र का ही है और मेरा काफी ध्यान भी रखता है। हम दोनों एक दूसरे से सारी बातें शेयर कर लेते हैं। मुझे उसके साथ समय बिताना अच्छा लगता है। अक्सर हम घर पर दो ही लोग रहते हैं क्योंकि मेरे पति तो 20 से 25 दिन में एक बार ही आते हैं।

अभी तीन महीने पहले ही एक दिन मेरी पति घर नहीं थे और घर पर मैं और राहुल ही थे। रात करीब 11 बजे मेरे व्हाट्सएप पर राहुल का मैसेज आया।

उस मैसेज में लिखा था कि मैं अपने दिल की बात कहना चाहता हूं। फिर मैंने उससे पूछा बोलो क्या कहना है।

राहुल के साथ बन गया रिश्ता

इस पर उसका मैसेज आया की मुझे पास आकर कहना है। मैंने हां, कह दिया और वो मेरे बैडरूम में आ गया। मैं उस समय शॉर्ट ड्रेस में लेटी थी। राहुल मेरे पास आया और बैठ गया। मैंने उसे बेड पर लेटने को कह दिया और हम दोनों लेटकर बातें करने लगे। उसने मुझे कहा कि आज तो आप बहुत खूबसुरत लग रही हो।

मैंने उसकी तरफ देखा और बोला कि आज ऐसा क्या है। इसके बाद उसने कहा कि मैंने आप को आज इतने करीब से जो देखा है। फिर उसने मेरी ड्रेस की तारीफ की। ऐसी बातें चल ही रही थी कि उसने कहा कि काश आप मेरी गर्लफ्रेंड होती। इस पर मैंने कहा कि वो तो अब भी हो सकता है। ये बात कहने के बाद उसकी खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा।

इसके बाद उसने मुझे गले लगा लिया और प्यार का इजहार किया। मैंने उसे हां कह दिया। उसने मुझे कस के गले से लगा लिया और मेरी कमर में हाथ डाल लिया। मैंने भी फिर होंठो पर किस कर दिया। हम दोनों ने उस रात साथ में पूरी रात बिताई। अब हम दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। हमारे बीच कई बार रिश्ते बन चुके हैं।

मुझे ये रिश्ता कायम करने पर कोई पछतावा नहीं है क्योंकि न तो मैं मेरे पति को कभी पसंद करती थी और न ही वो मुझसे कोई ऐसा रिश्ता रखते हैं वो सिर्फ मेरा इस्तेमाल ही करते हैं।

Share this story