Crime Bulletin : पुलिस के रिटायर कुक ने कब्जा ली थाने की जमीन, पढ़िए ऐसी ही उत्तराखंड के सारे ज़िलों की तमाम छोटी-बड़ी क्राइम खबरें, एक साथ सिर्फ एक क्लिक पर...

crime news

पुलिस के रिटायर कुक ने कब्जा ली थाने की जमीन

देहरादून। पुलिस से पिछले साल रिटायर हुए फॉलोअर (कुक) ने थाने के पास सरकारी जमीन कब्जा ली। आरोपी ने जमीन पर मकान का निर्माण शुरू करा दिया। इसकी शिकायत डीजीपी कार्यालय में दी गई। इस पर राजपुर थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। प्रकरण को लेकर डीएस पंवार निवासी राजपुर ने डीजीपी कार्यालय, डीआईजी कार्यालय, एसएसपी कार्यालय, डीएम कार्यालय और एमडीडीए में शिकायत की। आरोप है कि पुलिस से रिटायर फोलोअर मोहन चंद निवासी वीरगिरवाली, ढाकपट्टी ने राजपुर थाने से लगी खाली सरकारी जमीन पर कब्जा किया है। वहां उसका मकान बन रहा है। राजपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र चौहान ने बताया कि शिकायत पर आरोपी मोहन चंद के खिलाफ सरकारी जमीन कब्जाने के आरोप में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि दो साल पहले भी एक फॉलोअर ने थाने की खाली पड़ी सरकारी जमीन पर दुकान निर्माण कर उसे पांच हजार रुपये किराये पर चढ़ा दिया था। जिसमें केस दर्ज कि गया था।

अर्टिगों रेजिडेंसी फ्लैट घपले में एक और मुकदमा दर्ज

देहरादून। अर्टिगों रेजिडेंसी में फ्लैट बेचने की डील कर निवेशक से घपले में एक और मुकदमा दर्ज हुआ है। इस प्रोजेक्ट को बनने वाली एसए बिल्डटेक कंपनी के निदेशकों पर महिला को फ्लैट बेचने के नाम पर 1.51 करोड़ रुपये ठगने का आरोप है। कंपनी ने दो फ्लैट बेचने के लिए महिला और उनके पति के नाम से बैंक से लोन कराया और इसे अपने खाते में जमा करा लिया। इसके बाद निर्माण पूरा होने पर फ्लैट की रजिस्ट्री करने की बात कही। बाद में मुकर गए। राजपुर थाना पुलिस ने चार निदेशकों, एक एजेंट और कुछ अज्ञात बैंक कर्मचारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। एसओ राजपुर जितेंद्र चौहान ने बताया कि नेहा रतूड़ी निवासी नथुवावाला ने तहरीर दी। उनकी मुलाकात गौरव आहूजा निवासी विजयपार्क एक्सटेंशन से हुई थी। गौरव ने कहा था कि उनके परिचित बिल्डर मसूरी रोड पर लग्जरी अपार्टमेंट बना रहे हैं। निवेश किया जाए तो भविष्य के लिए फायदा होगा। इसके लिए उसने एसए बिल्डटेक के निदेशक प्रेमदत्त शर्मा, सुनीता शर्मा, आराधना शर्मा और अरुण सैगन ने मुलाकात कराई। वह जमीन पर लेकर भी गए। वहां पर निर्माण चल रहा था। प्रोजेक्ट का नाम अर्टिगो रजिडेंसी बताया गया। पीड़ित ने एक तीन बीएचके और एक दो बीएचके फ्लैट की डील 1.81 करोड़ रुपये में की। निदेशकों ने रतूड़ी से कहा कि वह आईसीआईसीआई बैंक से फ्लैट के लिए लोन करा देंगे। जब तक निर्माण पूरा नहीं हो जाता तब तक इस लोन की किश्तें भी कंपनी ही भरेगी। इस बात पर विश्वास कर रतूड़ी दंपती ने उन्हें दस्तावेज दे दिए। इनके आधार पर एसए बिल्डटेक के निदेशकों ने उनका 1.51 करोड़ रुपये का लोन करा दिया। कुछ दिनों तक उन्होंने बैंक में किश्तें जमा कीं। बाद में बंद कर दी गईं। बाद में पीड़िता ने फ्लैट की रजिस्ट्री करने को कहा तो आरोपी मुकर गए। उन्होंने गौरव शर्मा से भी बात की लेकिन वह कोई वाजिब जवाब नहीं दे पाया। इसके बाद उन्होंने जांच कराई तो पता चला कि जिस जगह पर आर्टिगो रेजीडेंसी बन रही थी उसके मालिक और एसए बिल्डटेक के निदेशकों में विवाद हो गया है। उसने अपना अनुबंध रद्द कर दिया था। ऐसे में निदेशकों को रजिस्ट्री करने का अधिकार ही नहीं है। नेहा रतूड़ी ने पुलिस को बताया कि अब तक उनके पति लोन में 35 लाख रुपये भर चुके हैं। एसओ के अनुसार पुलिस थाने में एसए बिल्डटेक के निदेशकों समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

दून विवि में सरकारी प्रोफेसर की नौकरी का झांसा देकर 15 लाख ठगी

देहरादून। दून विश्वविद्यालय में एसोसिएट प्रोफेसर के पद पर नौकरी दिलाने का झांसा देकर तीन लोगों से करीब 15 लाख रुपये ठग लिए गए। निजी संस्थान के पूर्व प्रोफेसर ने दो आरोपियों के खिलाफ नेहरू कॉलोनी थाने में केस दर्ज कराया है। आरोप है कि दोनों ने खुद को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय दिल्ली में कार्यरत बताकर पीड़ितों को झांसे में लिया। एसओ नेहरू कॉलोनी लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि नीरज अग्रवाल निवासी शांति विहार, अजबपुर कलां ने तहरीर दी। बताया कि वह निजी विवि में पूर्व में सहायक प्रोफेसर के पद पर नौकरी कर चुके हैं। दून विवि से 2019 में अर्थशास्त्र विषय के लिए एसोसिएट प्रोफेसर पद आवेदन मांगे थे। उन्होंने ने भी आवेदन किया। इस बीच पीड़ित का अपने पड़ोसी अर्जुन मखलोवा के जरिए परिचिय अनिल गुनियाल निवासी कांडाई, जिला पौड़ी गढ़वाल और प्रफुल्ल घनसाला से हुआ। आरोप है कि दोनों ने खुद को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में कार्यरत बताया। दोनों ने पीड़ित से उनके आवेदन में बारे में जानकारी ली और चयन कराने का झांसा दिया। इसके लिए 12 लाख रुपये में डील की। आरोप है कि पीड़ित ने छह लाख रुपये भी दे दिए। मई 2021 में लिस्ट जारी हुई तो पीड़ित का नाम नहीं था। दोनों आरोपियों से संपर्क करने पर वह फिर से पद नोटिफाई होने और भर्ती कराने का झांसा देते रहे। इसके बाद पीड़ित को पता लगा दोनों आरोपी जालसाजी करते हैं। वह इस तरह कई लोगों को ठग चुके हैं। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि आरोपी ने शिवपुर कोटद्वार निवासी बीर बाला नेगी से भी 3.50 लाख और अंतरिक्ष निवासी शिवपुर कोटद्वार से 5.30 लाख रुपये लिए हैं। आरोप है कि प्रफुल्ल घनशाला शिक्षा मंत्रालय दिल्ली में नौकरी करता है। जबकि, दूसरा आरोपी उसकी सह इस तरह का काम करता है। पुलिस ने केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

सेना में क्लर्क की नौकरी का झांसा देकर ठगे 5.58 लाख

देहरादून। क्लेमनटाउन छावनी बोर्ड के स्टोर कीपर से बेटे को सेना में क्लर्क की नौकरी लगाने के नाम पर ठगी की गई। एसओ क्लेमनटाउन शिशुपाल राणा ने बताया कि गढ़ी कैंट बोर्ड के कर्मचारी आनन्द स्वरुप भटृ निवासी मोथरोवाला ने तहरीर दी। बताया कि पिछले साल एक शादी समारोह में वह किसी के संपर्क में आए। उसने बताया कि उनका परिचित सेना में और वह सेटिंग से सेना में सरकारी नौकरी लगवा देता है। पीड़ित झांसे में आ गए। उन्होंने नौकरी लगवाने की बात करने वाले व्यक्ति से संपर्क किया। झांसा दिया कि पीड़ित के बेटे को सेना में क्लर्क के पद पर नौकरी दिला देगा। इसके एवज में 10 लाख रुपये देने होंगे। छह लाख रुपये एडवांस मांगे। पीड़ित ने 5.58 लाख रुपये पिछले साल अप्रैल में गणेश भट्ट के दिए खाता नंबर और ई वॉलेट पर भेज दिये। काफी दिन बाद भी पीड़ित के बेटे की नौकरी नहीं लगी। वह कई महीने तक टालता रहा। बाद खुद को मेजर बता रहे शख्स ने फोन उठाना बंद कर दिया। एसओ क्लेमनटाउन शिशुपाल राणा ने बताया कि पुलिस आरोपी का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

फर्जीवाड़े से दोबारा की पहले से बेची जमीन की रजिस्ट्री, 21.80 लाख हड़पे

देहरादून। पहले बेची गई जमीन की फर्जीवाड़े से दोबारा रजिस्ट्री कर दी गई। रजिस्ट्री कर महिला से 21.80 लाख रुपये ले लिए गए। इसके बाद पीड़ित पक्ष को फर्जीवाड़े का पता लगा। उन्होंने चार आरोपियों के खिलाफ प्रेमनगर थाने में इसे लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। प्रेमनगर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि जतिन गोयल निवासी अंबेडकर मार्ग, कौलागढ़ ने तहरीर दी। बताया कि उनकी मां राजरानी गोयल ने चंदरू निवासी फुलसनी से एक प्लॉट खरीदा था। इसका सौदा डीलर सुनील कुमार ने कराया था। रजिस्ट्री होने के बाद उनकी माता प्लॉट पर पहुंची तो वहां मौजूद लोगों ने बताया कि इस प्लॉट पर पहले भी एक महिला अपना बता रही थी। इस पर उनकी माता को शक हुआ तो उन्होंने विकासनगर तहसील में जाकर इसकी जांच कराई। मालूम हुआ कि चंदरू ने इस जमीन को पहले भी किसी अन्य महिला को बेचा है। इस पर उन्होंने डीलर सुनील कुमार से बात की तो वह भी कोई जवाब नहीं दे सका। एसओ ने बताया कि मामले में चंदरू, सुनील कुमार के साथ ही रजिस्ट्री में गवाह बने सुरेंद्र और विजय सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी व जालसाजी के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। साक्ष्य जुटाकर पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।

पिता और बीमार बेटे से घर में घुसकर मारपीट

ऋषिकेश। अद्वैतानंद मार्ग निवासी एक शख्स ने उसके और बीमार बेटे के साथ मारपीट का आरोप लगाया है। घर में घुसकर मारपीट के मामले में पुलिस ने शिकायत पर एक नामजद समेत 11 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ को प्रयास तेज कर दिए हैं। कोतवाली पुलिस के मुताबिक रूपचंद सिल्सवाल निवासी भजन आश्रम, अद्वैतानंद मार्ग, ऋषिकेश ने तहरीर दी। बताया कि वह दूनमार्ग स्थित सरकारी अस्पताल के पास चाय की दुकान चलाते हैं। 23 जून की रात पड़ोस में रहने वाला कुनाल उनके घर में नौ से दस अज्ञात लोगों के साथ पहुंचा। आरोप है कि उन्होंने बीमार बेटे के साथ बदलसूकी शुरू कर दी। विरोध करने पर बेटे के साथ उन्हें भी पीट दिया। गाली-गलौच करते हुए सभी को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। शिकायत पर पुलिस ने कुनल और 11 अज्ञात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक खुशी राम पांडे ने बताया कि नामजद आरोपी की धरपकड़ को प्रयास तेज कर दिए हैं। अज्ञात आरोपियों की पहचान की कोशिशें भी जारी हैं। आरोपियों पर आईपीसी की धारा 452, 323, 504 और 506 के तहत केस दर्ज किया गया है।

इंजीनियर के बंद मकान से लाखों के जेवरात-नगदी चोरी

विकासनगर। कोतवाली क्षेत्र के अंर्तगत बरोटीवाला गांव में चोरों ने औद्योगिक क्षेत्र की एक कंपनी में काम करने करने वाले इंजीनियर के बंद मकान को चोरों ने खंगाल दिया। चोर बंद मकान के ताले तोड़कर लाखों रुपये के जेवरात और दो लाख रुपये की नगदी चुरा ले गए। परिजनों की सूचना पर घर पहुंचे इंजीनियर ने पुलिस को सूचना देने के साथ ही पुलिस को चोरी की तहरीर दी। पुलिस का कहना है कि घटनास्थल का निरीक्षण करने के साथ ही चोरों की तलाश शुरू कर दी है गई। बरोटीवाला निवासी कुलदीप सिंह पंवार पुत्र महेंद्र सिंह पंवार ने बताया कि बरोटीवाला में उसका मकान है। बताया कि वह खुद हरिद्वार स्थित एक कंपनी में इंजीनियर हैं। घर के समीप ही एक और मकान में माता-पिता रहते हैं। बताया कि शनिवार शाम को चोरों ने उसके बंद घर के ताले तोड़कर पूरे घर को खंगाला। बताया कि चोरों ने आलमारी की तिजोरी तोड़कर उसमें रखे जेवरात सोने की चेन, अंगूठी, बच्चों के कान के सोने के चार कुंडल, दो जोड़ी चांदी की पायजेब और दो लाख रुपये नगदी उड़ा ले गये। रविवार सुबह जब उसके माता-पिता मकान की देखभाल करने गये तो घर के ताले टूटे मिले। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि हाल में जेल से जमानत पर छूटे चोरी के आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस की टीमे गठित कर चोरों की तलाश की जा रही है।

चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार आरोपी को  जेल भेजा

विकासनगर। कोतवाली पुलिस ने चोरी की बाइक के साथ आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को धौलातप्पड़ के पास से पकड़ा गया। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने चोरी का मुकदमा तरमीम कर जेल भेज दिया। मुन्ना दास पुत्र मुरारीलाल निवासी विकासनगर ने शनिवार को पुलिस को तहरीर देकर बताया कि घर के बाहर आंगन में उसने अपनी बाइक खड़ी की थी, लेकिन बाइक वहां से गायब मिली। जिस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर बाइक की तलाश शुरू की। सीसीटीवी कैमरे खंगालने के साथ ही पुलिस ने जगह-जगह तलाशी अभियान चलाया। कुल्हाल पुलिस ने धौलातप्पड़ क्षेत्र में तलाशी अभियान के दौरान विकासनगर से चोरी हुई बाइक के साथ आरोपी को दबोच लिया। आरोपी बिलाल पुत्र जमशेद निवासी कुल्हाल को गिरफ्तार कर पुलिस ने उसके खिलाफ चोरी का मुकदमा तरमीम किया। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि आरोपी को कोर्ट में पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। पुलिस की टीम में चौकी प्रभारी कुल्हाल प्रवीण सैनी, कांस्टेबल रामगोपाल व कुलदीप शामिल रहे।

नाबालिग से छेड़खानी, मारपीट व पोक्सो एक्ट में मुकदमा दर्ज

विकासनगर। कोतवाली विकासनगर क्षेत्र के अंतर्गत एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी। बताया कि एक युवक ने उसकी नाबालिग बेटी के साथ मारपीट कर छेड़खानी की है। यही नहीं आरोपी ने गाली-गलौज कर उसकी बेटी को जान से मारने की धमकी दी है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट, गाली-गलौज, जान से मारने की धमकी, छेड़खानी और पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज कर दिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपी को जल्द गिरफ्तार किया जायेगा। कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत महिला ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपी दानिश पुत्र खलील निवासी विकासनगर ने 18 जून को उसके घर के पास में ही उसकी नाबलिग बेटी के साथ छेड़खानी की। बताया कि विरोध करने पर आरोपी ने उसकी बेटी के साथ मारपीट की है। यही नहीं आरोपी ने बेटी को मुंह बंद रखने की हिदायत देते हुए कहा कि यदि उसने छेड़खानी के बारे में किसी को कुछ बताया तो उसे जान से मार देगा। महिला ने पुलिस को बताया कि आरोपी खतरनाक किस्म का है, जिससे उसकी बेटी के लिए खतरा पैदा हो गया है। बताया कि आरोपी कभी किसी भी हद को पार कर सकता है। इसलिए आरोपी के खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाय। कोतवाल संजय कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। जल्द आरोपी को गिरफ्तार किया जायेगा।

तमंचा और कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार

काशीपुर। दोराहा चौकी पुलिस ने ग्राम महेशपुरा से एक युवक को 315 बोर के तमंचे और एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। रविवार को दोराहा चौकी पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली एक युवक का तमंचे के साथ फेसबुक पर वीडियो वायरल हुआ है, जो ग्राम महेशपुरा में घूम रहा है। मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने ग्राम महेशपुरा से युवक को 315 बोर के तमंचे और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पकड़े गए युवक ने अपना नाम शुभरन ठाकुर निवासी लाडी गेट कॉलोनी गुरुद्वारे के समीप बाजपुर बताया।

दुष्कर्म के आरोपी की जमानत खारिज

काशीपुर। न्यायालय ने दुष्कर्म के आरोपी की जमानत अर्जी खारिज कर दी है। जसपुरखुर्द निवासी एक युवती ने आईटीआई थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। कहा था कुछ वर्षों से उसकी ग्राम गुमसानी रोड मुडिया पिस्तौर (बाजपुर) निवासी मदनगोपाल शर्मा उर्फ अमित शर्मा पुत्र विजय पाल से जान पहचान थी। अमित ने उसकी बीमार मां के इलाज में भी मदद की। 12 सितंबर 2021 को अमित उसके घर आया और परिजनों की अनुपस्थिति में शादी का झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। इसके बाद भी वह कई बार उससे मिला। बाद में अमित शादी करने की बात से मुकर गया और ब्लैकमेल कर उसके साथ दुष्कर्म करने लगा। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था। आरोपी के अधिवक्ता ने उसकी जमानत के लिए कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया। जिसे अदालत ने सुनवाई के बाद खारिज कर दिया।

नाबालिग से दुष्कर्म के दोषी को 11 साल की सजा

चमोली। जिला एवं विशेष सत्र न्यायालय ने नाबालिग लड़की से दुष्कर्म के आरोपी को 11 साल की सजा सुनाई है। साथ ही 20 हजार रुपये का अर्थ दंड भी लगाया है। अर्थ दंड नहीं देने पर दो माह अतिरिक्त कारवास भुगतना होगा। कोर्ट ने पोक्सो अधिनियम के प्रावधानों के तहत पीड़िता को प्रतिकर के रूप में पांच लाख रुपये 30 दिन के अंतर्गत देने के जिलाधिकारी चमोली को निर्देश दिए हैं। जिला सत्र एवं विशेष सत्र न्यायाधीश धनंजय चतुर्वेदी ने सजा का ऐलान किया है। मामले में पीड़िता की ओर से पैरवी कर रहे वरिष्ठ अधिवक्ता विशेष लोक अभियोजन पोक्सो मोहन पंत ने बताया कि मामला पोखरी थाना क्षेत्र का है। पीड़िता की ओर से दी गई तहरीर में बताया गया कि वह अपनी दोस्त की जन्मदिन की पार्टी में गई थी। वहां आरोपी सुभाष सिंह ने उसे शीतल पेय में नशीला पदार्थ खिलाकर पिला दिया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। मार्च 2019 में आरोपी फिर उसके घर गया और उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए। पीड़िता गर्भवती हुई तो उसने इस बारे में सुभाष को बताया। सुभाष ने कहा वह सब ठीक कर देगा और यदि उसने घर वालों को बताया तो वह खुद को मार देगा और तेरे परिवार वाले जेल चले जाएंगे, जिससे पीड़िता चुप हो गई। इस बीच पीड़िता की शादी कहीं अन्य जगह तय हो गई। उसने सुभाष को इसकी जानकारी दी तो उसने पीड़िता पर शादी करने के लिए दबाव बनाया। जिसके चलते पीड़िता ने दूसरी जगह शादी कर ली और चार दिसंबर 2019 को पीड़िता ने एक बच्ची को जन्म दिया। पीड़िता के घर वालों ने जब इसके बारे में पूछताछ की तो मामला उजागर हुआ। जिसके बाद परिजनों ने थाने में तहरीर दी। अधिवक्ता मोहन पंत ने बताया कि मामले की जांच के दौरान आरोपी सुभाष, पीड़िता और नवजात बच्चे के सैंपल लेकर डीएनए टेस्ट कराया गया। जिसमें सुभाष और पीड़िता बच्चे के जैविक माता पिता पाए गए। कोर्ट में 12 गवाह पेश किए गए। जिसके आधार पर कोर्ट ने आरोपी सुभाष सिंह को दोषी पाते हुए 11 साल की सजा सुनाई।

वन विभाग ने सोख्ते से भरा ट्रक पकड़ा

रुद्रपुर। वन विभाग ने सोख्ते से भरा एक ट्रक पकड़ा। वन विभाग को सूचना मिली कि नगर के एक कांटे पर सोख्ते से भरा ट्रक तोल के लिए खड़ा है। इस पर टीम ने ट्रक में भरी लकड़ी के कागज मांगे। चालक कागज नहीं दिखा सका। इस पर ट्रक को कब्जे में लेकर नर्सरी परिसर में खड़ा कर दिया गया है। रेंज अधिकारी महेश चंद्र जोशी ने बताया कि लकड़ी उतारकर देखा जाएगा कि अंदर सोख्ते की आड़ में अवैध नग तो नहीं रखे गए हैं। सोख्ते का भी अभिवहन पास नहीं है। ट्रक की जांच कर वन अधिनियम के तहत कार्रवाई की जाएगी।

ट्रक की टक्कर से दो गोवंश की मौत

रुद्रपुर। सड़कों पर लावारिस घूमते दो गोवंश को अज्ञात ट्रक ने टक्कर मार दी, जिनसे उनकी मौत हो गई। पुलिस ने दोनों गोवंश के शवों को सड़क से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार शक्ति विहार में देर रात एक ट्रक चालक दो गोवंश को टक्कर मारकर फरार हो गया। हादसे में दोनों गोवंश की मौत हो गई। इस दौरान गोरक्षा दल के कार्यकर्ता वहां पहुंच गए और पुलिस से कार्रवाई की मांग करने लगे। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। साथ ही आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की, जिसमें पता चला कि गोवंश की मौत ट्रक की टक्कर से हुई है।

जमीन के नाम पर आठ लाख की धोखाधड़ी

रुड़की। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कर लिया है। महिला से धोखाधड़ी कर आठ लाख रुपये लिए गए थे। देहरादून के घस्सरपुरा पड़ी डोईवाला निवासी राखी वर्मा ने कोर्ट को प्रार्थना पत्र देकर बताया था कि उन्होंने कुछ समय पूर्व खेड़ी शिकोहपुर गांव में जमीन खरीदी थी। उन्हें जो जमीन दिखाई गई थी उसकी जगह दूसरी जमीन का बैनामा कराकर आठ लाख रुपये लिए गए थे। मामला सामने आने पर रेखा ने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी थी।

चोरी की बाइक के साथ युवक गिरफ्तार

रुड़की। पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक युवक को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। शनिवार को नईम निवासी इंदिरा कॉलोनी सुनहरा रोड रुड़की ने पुलिस को तहरीर देकर बताया था कि गागलहेडी मार्ग पर स्थित एक पेट्रोल पंप से बाइक चोरी हो गई थी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर चोर और बाइक की तलाश शुर कर दी थी। पुलिस ने गागलहेडी चौक के पास शनिवार रात चेकिंग अभियान चलाया। रोहित निवासी दौड़बसी ने बताया कि अकील निवासी मोहितपुर के साथ मिलकर बाइक चोरी की थी। पुलिस ने रोहित को चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। जबकि फरार अकील की गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है।

मारपीट के मामले में तीन गिरफ्तार

रुड़की। पुलिस ने मारपीट के मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। रविवार सुबह झबरेड़ा थाना क्षेत्र के गांव खजूरी में झगड़े की सूचना पुलिस को मिली थी। पुलिस मौके पर पहुंची थी। जांच में मामला घरेलू विवाद से जुड़ा था। इस पर अनुज, रजत और दीपक निवासी खजूरी के खिलाफ पुलिस ने शांतिभंग में चालान किया है।

आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस नाकाम

रुड़की। मंगलौर निवासी घी और तेल के थोक व्यापारी प्रेम चंद्र गर्ग शनिवार को रकम कलेक्शन करने आए थे। वह झंडा चौक स्थित नरेंद्र की दुकान पर पहुंचे तो एक युवक पैसों से भरा बैग छीनने लगा, लेकिन बैग छीनने में नाकाम रहा। इस बीच वह कारोबारी के जेब से लगभग 15 हजार रुपये निकाल कर मौके से फरार हो गया। मामले की सूचना पुलिस को मिलने पर तो वह घटनास्थल पर पहुंची। आरोपी की धरपकड़ के लिए सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। कारोबारी ने मामले में अज्ञात के खिलाफ थाने में तहरीर दी थी। 24 घंटे के बाद भी वह पुलिस के हाथ नहीं लग पाया है। थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राठी ने बताया कि कारोबारी की तहरीर मिली है। पुलिस आरोपी की पहचान कर धरपकड़ में लगी हुई है। जल्द ही वह गिरफ्त में होगा।

Share this story