CRIME BULLETIN : बछिया से दुष्कर्म का आरोप, पढ़िए उत्तराखंड के सारे ज़िलों की तमाम क्राइम खबरें, एक साथ सिर्फ एक क्लिक पर...

CRIME UTTARAKHAND : कलयुगी बेटे ने बुजुर्ग मां को बेरहमी से पीटा

बछिया से दुष्कर्म का आरोप, आरोपी युवक गिरफ्तार

हरिद्वार। धर्मनगरी में शर्मसार कर देने वाला वाक्या सामने आया है। एक युवक पर गाय की बछिया से दुष्कर्म करने का आरोप है। पशु स्वामी की शिकायत पर कनखल पुलिस ने युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया है। युवक की इस करतूत से स्थानीय लोगों में आक्रोश है। क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि उसने गौवंश पाल रखे हैं। सोमवार की रात उसने देखा कि उसकी गाय की 25 दिन की बछिया के साथ घर के पास का ही रहने वाला युवक सूरज पुत्र हंसराज निवासी जगजीतपुर दुष्कर्म कर रहा था। उसने जब उसे देखकर आवाज लगाई, तब वह भाग निकलने में कामयाब रहा। पशु स्वामी ने तुरंत चौकी पहुंचकर पुलिस को पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया। देर रात ही पुलिस ने आरोपी के खिलाफ अप्राकृतिक कुकर्म, पशू क्रूरता संरक्षण अधिनियम समेत प्रभावी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। चौकी प्रभारी देवेंद्र सिंह तोमर की अगुवाई में देर रात से जुटी पुलिस टीम ने आरोपी को दबोच लिया। पुलिस ने बताया कि आरोपी 20 वर्षीय युवक शराब के नशे का आदी है। एसओ नरेश राठौड़ ने बताया कि आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। जिसे कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा।

नौकरी के नाम पर रिश्वत मांगने का ऑडियो वायरल, जांच शुरू

हरिद्वार। चीनी मिल में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये मांगने का ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। यह ऑडियो सेवायोजन कार्यालय की एक अधिकारी का बताया गया, लेकिन इस अधिकारी ने ऑडियो को लेकर अनभिज्ञता जाहिर की है। उनका कहना है कि इस ऑडियो में आवाज उनकी नहीं है। वहीं, मामले का संज्ञान लेते हुए प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय हल्द्वानी के निदेशक हरवीर सिंह ने जांच के आदेश दिए हैं।  वायरल ऑडियो में एक युवक से बायोडाटा मांगते हुए चीनी मिल में नौकरी दिलाने के नाम पर चार लाख रुपये की मांग की गई है। ऑडियो में युवक मिल में परमानेंट नौकरी की बात करते हुए रुपये के लेनदेन को लेकर बात करता हुआ सुनाई दे रहा है। ऑडियो दो अन्य व्यक्तियों का भी नाम सामने आ रहा है। प्रशिक्षण एवं सेवायोजन निदेशालय हल्द्वानी के निदेशक हरवीर सिंह ने बताया कि ऑडियो के आधार पर मामले की जांच कराई जाएगी। यदि इसमें सच्चाई पाई गई तो मुख्य प्रशासनिक अधिकारी के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए की जाएगी।

अभियंता पर दुष्कर्म का आरोप, एसएसपी से शिकायत

हरिद्वार। कनखल जगजीतपुर क्षेत्र की एक महिला ने सिंचाई विभाग के सहायक अभियंता पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है। आरोप है कि पति की गैर मौजूदगी में उसने महिला के साथ दुष्कर्म किया और अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल किया। पीड़िता ने एसएसपी से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है। शिकायती पत्र में महिला ने बताया कि वर्ष 2018 में देहरादून निवासी आरोपित ने उनके घर पर कमरा किराये पर लिया था। उसका पति अपने कार्य से ज्यादातर घर से बाहर रहता है। इसी का फायदा उठाकर आरोपी ने शादी का झांसा देकर महिला के साथ अवैध सम्बंध बनाए और उसकी वीडियो व अश्लील फोटो भी खींच लिए। इसके बाद ब्लैकमेल कर डरा धमकाकर अवैध सम्बन्ध बनाता रहा। महिला का आरोप है कि वह अब पति से तलाक लेने का दबाव बना रहा है। इसलिए वह आत्महत्या के लिए मजबूर है। एसएसपी ने पुलिस को जांच के निर्देश दिए हैं।

चाकू के साथ चार युवक गिरफ्तार

हरिद्वार। रानीपुर पुलिस ने अलग-अलग क्षेत्रों से चार युवकों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चाकू बरामद किए हैं। गैस प्लांट चौकी प्रभारी अरविंद रतूड़ी ने चेकिंग के दौरान पथरी पावर हाउस के पास रेगुलेटर पुल की तरफ से आ रहे दो युवकों को पकड़ लिया। मौके पर ली गई तलाशी के दौरान युवकों के कब्जे से चाकू बरामद हुए। चौकी ले जाकर की गई पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम सचिन कुमार निवासी गली नंबर तीन सुमननगर और सावेज निवासी मजरी मोहल्ला बहादराबाद बताया। उधर, रविदास मंदिर तिराहा सेक्टर एक के पास मोहित चौहान और दिनेश चौहान निवासीगण विष्णुलोक कालोनी को चाकू के साथ दबोच लिया गया। कोतवाली प्रभारी नरेंद्र सिंह बिष्ट ने बताया कि सभी के खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस ने कच्ची शराब की भट्टी पकड़ी

रुड़कीमुखबिर ने लक्सर की भिक्कमपुर चौकी पुलिस को बताया कि रंजीतपुर गांव में एक व्यक्ति भट्टी लगाकर कच्ची शराब तैयार कर रहा है। इस पर चौकी प्रभारी अशोक रावत ने सिपाही सुधीर कुमार, दीपक कुमार व विरेंद्र के साथ दबिश दी। भट्टी चला रहे गांव के सूरज को पकड़ लिया। उसके पास से 15 लीटर कच्ची शराब के अलावा एक बड़ा और एक छोटा ड्रम, पतीला, आधुनिक चुल्हा और भट्टी के काम आने वाले तमाम उपकरण भी बरामद हुए हैं। पुलिस मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करेगी।

चोरी की स्कूटी के साथ दो गिरफ्तारी

ऋषिकेश। घम्मूवाला में घर के आंगन से स्कूटी चोरी के आरोप में पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से स्कूटी को भी बरामद किया है। पेशी के बाद अदालत ने आरोपियों को न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया है। रानीपोखरी पुलिस के मुताबिक 12 अप्रैल को नितिन भट्ट ने घर से स्कूटी चोरी की शिकायत दी थी। अज्ञात के खिलाफ चोरी का मुकदमा दर्ज कर पुलिस पहचान के प्रयास में जुटी थी। घर के आसपास के साथ ही देहरादून शहर के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को भी पुलिस ने खंगाला, इसमें दो संदिग्ध पुलिस को नजर आए। सोमवार को मुखबिर की सूचना पर चेकिंग में आरोपियों को थानो क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया गया है। इस दौरान आरोपी चोरी की स्कूटी पर ही सवार थे। पूछताछ में पहचान आकाश उर्फ तमंचा पुत्र जगदीश लाल निवासी वाणी विहार, शिवाजी इन्क्लेव, रायपुर रोड, देहरादून और अर्जुन उर्फ कांछा पुत्र रामलाल थापा निवासी शिवलोक कॉलोनी, देहरादून के रूप में हुई है। थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी ने बताया कि धरपकड़ में उनके साथ एसआई रघुवीर कपरूवान, कांस्टेबल सचिन मलिक, सुनील और संतोष आदि शामिल रहे।

त्रिवेणीघाट पर व्यापारी से जेब 50 हजार चोरी

ऋषिकेश। गंगा स्नान के लिए त्रिवेणीघाट पर पहुंचे एक व्यापारी के लोअर की जेब से चोरों ने हजारों की नगदी और जरूरी दस्तावेजों के साथ ही मोबाइल उड़ा लिया। नगदी और सामान गायब होने पर पीड़ित शिकायत लेकर पुलिस के पास पहुंचा। इस पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली पुलिस के मुताबिक हीरा लाल मार्ग निवासी व्यापारी पंकज पुत्र सतीश चंद्र गुप्ता ने शिकायत दी कि त्रिवेणी घाट पर उनके लोअर की जेब से चोरी हो गई। आरोप लगाया कि 50 हजार रुपये, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस और मोबाइल चोरी कर लिया। आसपास तलाश के बावजूद कुछ पता नहीं लगा। त्रिवेणीघाट चौकी प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि अज्ञात चोरों की पहचान के लिए घाट और आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को खंगाला जा रहा है।

घर से गायब तीन नाबालिगों को पुलिस ने किया बरामद

रुद्रपुर। घर से गायब बच्चो को पुलभट्टा पुलिस ने लालपुर क्षेत्र से बरामद किया है। नाबालिगों को उनके परिजनों के सुपुर्द कर दिया है। बीते सोमवार देर रात्रि ग्राम सुताईया से तीन बच्चे घरों से गायब हो गए थे। परिजनों ने पुलभट्टा पुलिस को मामले की जानकारी दी। मंगलवार को पुलिस ने तीनों बालकों को ग्राम लालपुर क्षेत्र से सकुशल बरामद कर लिया। पुलभट्टा थाना इंचार्ज कमलेश भट्ट ने बताया कि तीनों बालकों की उम्र 10 वर्ष से कम है। बालकों ने घर से पैदल लालपुर जाने और वहां एक झोपड़ी में रुकने की बात बताई है। इनमें से एक बालक पहले भी घर से गायब हो चुका है। जिसे पुलभट्टा पुलिस ने तीन दिन बाद बरामद किया था।

30 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक गिरफ्तार

रुद्रपुर। पुलिस ने 30 लीटर कच्ची शराब के साथ युवक को गिरफ्तार किया है। एसआई दरवान सिंह के अनुसार बरकीडांडी में कट्टे लादा हुआ संदिग्ध युवक डैम की ओर से आ रहा था। तलाशी में आरोपी गुरुवचन सिंह निवासी बरकीडाडी के पास मिले कट्टे में रबड़ ट्यूब में शराब मिली। पुलिस ने गुरुवचन को गिरफ्तार कर लिया।

कार में तीन हजार का पेट्रोल भराकर चालक फरार

देहरादून। कार में तीन हजार रुपये का पेट्रोल भराने के बाद उसका चालक भुगतान दिए बिना फरार हो गया। उसे पकड़ने की कोशिश की गई, वह तेजी में गायब हो गया। घटना प्रेमनगर क्षेत्र के केहरी गांव स्थित पेट्रोल पंप की है। प्रेमनगर थानाध्यक्ष पीडी भट्ट ने बताया कि पेट्रोल पंप संचालक सचिन गुप्ता निवासी स्पेशल विंग, प्रेमनगर ने तहरीर दी। उन्होंने कहा कि बीते 21 अप्रैल की रात करीब दो बजे एक सफेद रंग की कार आई। उसके चालक ने तीन हजार रुपये का पेट्रोल डलवाया। इस दौरान वह गाड़ी स्टार्ट किए रहा। पेट्रोल डाले जाने के बाद उसने भुगतान किए बिना गाड़ी दौड़ा दी। पुलिस ने आरोपी कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। कार नंबर के आधार पर पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

सरकारी जमीन की रजिस्ट्री कर हड़प लिए 19.76 लाख रुपये हड़पे

देहरादून। जमीन बेचने की डील कर पुलिस लाइन रेसकोर्स निवासी सरकारी कर्मचारी से 19.76 लाख रुपये हड़प लिए गए। पीड़ित की पत्नी भी पुलिस में सब इंस्पेक्टर हैं। यह रकम आरोपियों को दी गई। वहीं रजिस्ट्री और मौके पर कुछ निर्माण हुआ तो पीड़ित कुल 28.11 लाख रुपये खर्च हुए। इसके बाद पीड़ित को पता लगा कि यह जमीन सरकारी है। रकम साल 2019 में दी गई। पीड़ित की तहरीर पर दंपति समेत तीन लोगों खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। रायपुर थानाध्यक्ष कुंदन राम ने बताया कि पुलिस लाइन रेसकोर्स में रहने वाले हरेंद्र सिंह रावत ने तहरीर दी। उनकी तहरीर पर नीरज शर्मा व उसकी पत्नी आशु शर्मा निवासी डांडा लखौंड और अंजलि शर्मा निवासी किला मोहल्ला, पुरानी सब्जी मंडी, काशीपुर के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पीड़ित का आरोप है कि जनवरी 2019 में नीरज शर्मा ने डांडा लखौंड में 250 वर्गमीटर जमीन दिखाई। बताया कि वह और अंजलि शर्मा जमीन के मालिक हैं। नीरज ने कहा कि अंजलि शर्मा ने उसकी पत्नी आशु के खिलाफ जमीन की पॉवर ऑफ आटर्नी दी हुई है। सरकारी सर्किल रेट पर जमीन दिलाने की डील की। आरोपियों ने फर्जीवाड़े से पीड़ित को जमीन की रजिस्ट्री करा दी। रजिस्ट्री और मौके पर बाउंड्री वॉल बनाने में उनके कुल 28.11 लाख रुपये खर्च हुए। इसके बाद पीड़ित को पता लगा कि उन्हें फर्जीवाड़े से सरकारी जमीन रजिस्ट्री कराई गई। आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

आईपीएल पर सट्टा खिलवा रहे पांच छात्र गिरफ्तार

देहरादून। आईपीएल पर ऑनलाइन सट्टा खिलाते हुए पांच छात्र कैंट थाना पुलिस ने एसओजी संग गिरफ्तार किए हैं। मौके से शराब की 70 बोतलें हरियाणा और चंडीगढ़ राज्य की मिली हैं। गिरफ्तार आरोपी मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं। बीती रात पुलिस ने पंडित वाडी क्षेत्र में सद्भावना कुंज के पास एक मकान में छापा मारा। वहां से पांच लोग गिरफ्तार हुए। वह आईपीएल पर सट्टा खिलाने के साथ ही अवैध शराब भी बेच रहे थे। मौके से 23 हजार कैश भी मिला। गिरफ्तार युवकों की पहचान आदित्य अमन पुत्र राजेश किशोर निवासी रतनपुर थाना रतनपुर जिला बेगूसराय बिहार, प्रणव कुमार डॉलर पुत्र अमरेंद्र कुमार निवासी बली गांव जिला वैशाली बिहार, आमिर कुमार पुत्र नवीन प्रसाद नाव कोठी थाना कोठी जिला बेगूसराय बिहार, सत्यम पुत्र कमल सिंह निवासी एमडीडीए डालनवाला मूल निवासी वाहिद जिला बेगूसराय बिहार और हर्ष कुमार पुत्र मृत्युंजय निवासी मटिहानी जिला बेगूसराय बिहार के रूप में हुई। गिरफ्तार आरोपी स्टूडेंट हैं । अपना खर्चा पूरा करने के लिए ऑनलाइन सट्टा खिलाते हैं और अन्य राज्य से शराब सस्ते रेट पर लाकर कॉलेज में छात्रों को महंगे दामों पर बेचकर पैसा कमाते हैं। मौके से 70 बोतल शराब मिली। मामले में आबकारी अधिनियम के तहत और जुआ अधिनियम के तहत केस दर्ज किया गया हैं ।

Share this story