झबरेड़ा के कई गांव में बदमाशों की आमद से ग्रामीणों में दहशत

बदमाशों से बचने के लिए रात्रि के समय ग्रामीण गांव में पहरा देने को मजबूर
CRIME : UKSSSC में सालों से चल रहे फर्जीवाड़े को लेकर एसटीएफ का बड़ा खुलासा

रुड़की। झबरेड़ा थाना क्षेत्र के कई गांव में ग्रामीणों के अंदर बदमाशों की दहशत बनी हुई है। बदमाशों से बचने के लिए रात्रि के समय ग्रामीण गांव में पहरा तक देने को मजबूर हो रहे हैं। ग्रामीणों ने स्थानीय थाना पुलिस से क्षेत्र में और अधिक गश्त बढ़ाए जाने की मांग की है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार झबरेड़ा क्षेत्र के दर्जनों से ज्यादा ग्रामीणों ने बताया कि इन दिनों झगड़ा थाना क्षेत्र के कई गांव के अंदर बदमाशों की दहशत से ग्रामीण रात को सही ढंग से सो भी नहीं पा रहे हैं। ग्रामीणों का कहना है कि गांव के खेतों में चारा लेने जा रहे हैं लोगों ने कई बार तो हथियारबंद बदमाशों को एक के खेतों में छिपे बैठे देखे हैं जोकि रात के अंधेरे में खेतों से बाहर निकल गांव में वारदात की अंजाम को फिराक में है। क्षेत्र में चोरी की वारदात बढ़ रही है।

ग्रामीण बदमाशों से अपने आप को बचाव के लिए रात्रि में बारी बारी से जागकर पहरा दे रहे हैं। ग्रामीण इन दिनों दहशत में है। क्षेत्र के लोगों ने स्थानीय थाना पुलिस से बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान को तेज करने के लिए अपील की है।

Share this story