CRIME UTTARAKHAND : प्रेमी युगल ने की आत्महत्या
Tue, 24 Jan 2023

देहरादून। रेसकोर्स में प्रेमी युगल ने आत्महत्या कर ली। दोनों का शव घर के प्रथम तल स्थित कमरे में पड़ा मिला। पुलिस ने दोनों शव कब्जे में लेकर कोरोनेश अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिए। मौत की वजह को लेकर पुलिस जांच कर रही है। नेहरू कॉलोनी थानाध्यक्ष लोकेंद्र बहुगुणा ने बताया कि सोमवार सुबह रेसकोर्स नई बस्ती घर में एक युवक और महिला को आत्महत्या करने की सूचना मिली।
मौके पर पुलिस पहुंची तो मृतक की शिनाख्त राहुल (25) निवासी नई बस्ती, रेसकोर्स और महिला की शिनाख्त शिल्पा (26) पत्नी रवि निवासी भगत सिंह कॉलोनी, अधोईवाला के रूप में हुई। दोनों के जान देने की वजह प्रेम प्रसंग बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दोनों जहरीला इंजेक्शन लगाकर जान दी। मौत की असल वजह पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ होगी।