अगस्त में इन धांसू SUVs पर मिल रही 1.6 लाख तक की बचत, जल्दी करें मौका सीमित समय के लिए

अगस्त का महीना बहुत जल्द खत्म होने वाला है, तो अगर आप कोई कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो जल्दी से खरीद लें, क्योंकि अगस्त का महीना खत्म होते ही यह ऑफर भी खत्म हो जाएगा। आइए जानते हैं कि कौन-कौन सी कंपनियां ऑफर दे रही हैं?
फॉक्सवैगन और स्कोडा का ऑफर
स्कोडा कुशाक और फॉक्सवैगन टाइगन पर सबसे तगड़ा डिस्काउंट्स मिल रहा है। स्कोडा अपनी दमदार और सेफेस्ट कुशाक पर 1 लाख रुपये तक का ऑफर दे रही है। वहीं, फॉक्सवैगन की बात करें तो इंडिया अगस्त महीने में अपने टाइगन SUVs पर 1.6 लाख रुपये तक का ऑफर दे रही है।
एमजी का ऑफर
एमजी अपनी कई SUVs पर भारी छूट ऑफर कर रही है। एमजी एस्टर पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं, ZS ईवी पर 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा हेक्टर और ग्लॉस्टर पर क्रमशः 50,000 और 60,000 रुपये का ऑफर मिल रहा है। ये बेनिफिट एक्सचेंज बोनस, लॉयल्टी ऑफर्स, एक्सटेंडेड वारंटी और कॉर्पोरेट बोनस के रूप में उपलब्ध है।
जीप कंपास और मेरेडियन पर मिलने वाला डिस्काउंट
जीप इंडिया कंपास और मेरेडियन समेत अपने सभी SUVs पर 1.5 लाख रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
रेनो काइगर पर कितने की छूट?
रेनो इंडिया अपने सभी लाइनअप पर हर महीने तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दे रही है। अगस्त महीने में काइगर SUVs पर 75,000 रुपये तक की छूट दे रही है। यह बेनिफिट 25,000 रुपये तक के कैश डिस्काउंट, 20,000 के बोनस, 20,000 के कॉर्पोरेट बोनस और 10,000 रुपये के लॉयल्टी बोनस के रूप में उपलब्ध है।
निसान मैग्नाइट पर 67,000 का डिस्काउंट
इस समय निसान इंडिया अपनी एकलौती एसयूवी मैग्नाइट पर खरीदारों को 67,000 रुपये तक का बेनिफिट ऑफर दे रही है।
टाटा का डिस्काउंट ऑफर
टाटा की सबसे सस्ती 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली पंच एसयूवी पर 25,000 तक का डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। टाटा हैरियर और सफारी एसयूवी लेने वाले ग्राहकों को 70,000 रुपये तक का बेनिफिट मिल रहा है।
नेक्सन एसयूवी के ICE और इलेक्ट्रिक वर्जन पर क्रमशः 35,000 रुपये और 61,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। हालांकि, यह सिर्फ केरल राज्य के लिए ही मान्य है।