हर बार की तरह फिर Hyundai Creta फिर बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, जानिये दूसरे नंबर पर है कौन

हुंडई मोटर्स ने जुलाई महीने की सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। पिछले महीने कंपनी के लिए हर बार की तरह एक बार फिर क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। वहीं, दूसरे नंबर पर वेन्यू और तीसरे पर नई नवेली एक्सटर आ गई।
हुंडई मोटर्स ने जुलाई महीने की सेल्स का ब्रेकअप डेटा जारी कर दिया है। पिछले महीने कंपनी के लिए हर बार की तरह एक बार फिर क्रेटा सबसे ज्यादा बिकने वाली कार बनी। वहीं, दूसरे नंबर पर वेन्यू और तीसरे पर नई नवेली एक्सटर आ गई।

इन तीनों के पास कंपनी का 60% से ज्यादा मार्केट शेयर रहा। क्रेटा को जुलाी 2023 की तुलना में 11% से ज्यादा की YoY ग्रोथ मिली। दूसरी तरफ, वेन्यू को 16% की YoY डिग्रोथ का सामना करना पड़ा। कंपनी की इलेक्ट्रिक कार कोना की डिमांड सबसे कम रही। वहीं, आयोनिक 5 इलेक्ट्रिक कार सेकेंड लास्ट पोजीशन पर रही।

बात करें हुंडई की जुलाई सेल्स की तो क्रेटा की 14,062 यूनिट बिकीं। वेन्यू की 10,062 यूनिट बिकीं। एक्सटर की 7,000 यूनिट बिकीं। i10 निओस की 5,337 यूनिट बिकीं। i20 की 5,001 यूनिट बिकीं। ऑरा की 4,514 यूनिट बिकीं।

वरना की 2,858 यूनिट बिकीं। अल्काजार की 1,443 यूनिट बिकीं। टक्सन की 239 यूनिट बिकीं। आयोनिक 5 की 125 यूनिट बिकीं। वहीं, लास्ट पर रहने वाली कोना इलेक्ट्रिक की 60 यूनिट बिकीं। इस तरह कंपनी की कुल सेल्स 50,701 यूनिट की रही।

Hyundai Creta फेसलिफ्ट की हो रही टेस्टिंग

हुंडई अपनी मोस्ट इन-डिमांडिंग SUV क्रेटा के फेसलिफ्ट मॉडल की टेस्टिंग कर रही है। इसे टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। क्रेटा फेसलिफ्ट में कई कॉस्मेटिक चेंजेस देखने को मिलेंगे। साथ ही, इसमें ADAS टेक्नोलॉजी को शामिल किया जा सकता है।

इसके डिजाइन की बात करें तो इसके फ्रंट फेशिया में रिफ्रेश लुक मिलेगा। इसके हेडलाइट्स, LED DRLs और ग्रिल डिजाइन में चेंजेस देखने को मिलेंगे। पुराने मॉडल की तुलना में इसमें चौड़ी ग्रिल मिलेगी। फ्रंट लुक के एलिमेंट्स हुंडई एक्सटर और हुंडई सांता फे जैसी कारों से लिए जा सकते हैं।

साइड प्रोफाइल पहले जैसा ही रहने की उम्मीद है। एलॉय व्हील भी मौजूदा मॉडल जैसे ही मिलेंगे। इसके रियर प्रोफाइल में अपडेटेड टेल लैंप, रिफ्रेश्ड टेलगेट डिजाइन और नया बंपर मिलने की उम्मीद है।

Hyundai Creta फेसलिफ्ट का पावरट्रेन

हुंडई क्रेटा फेसलिफ्ट में मौजूदा पेट्रोल और डीजल इंजन के ऑप्शन मिलते रहेंगे। हालांकि, 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन की जगह नया 1.5-लीटर टर्बो इंजन मिलेगा। ये 160 Ps की पावर और 253 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करेगा।

वरना में यह इंजन 6-स्पीड मैनुअल और 7-स्पीड DCT ट्रांसमिशन ऑप्शन के साथ आता है। फेसलिफ्ट में एक 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 115 Ps और 143.8 Nm आउटपुट जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल या इंटेलिजेंट वेरिएबल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता है।

इसका 1.5-लीटर डीजल इंजन 116 Ps और 250 Nm आउटपुट जनरेट करता है, जिसके साथ 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन का विकल्प मिलता है।

Share this story