Hyundai Creta इलेक्ट्रिक मॉडल टेस्टिंग करते हुए मार्केट में आई नजर, लुक जीत रहे दिल

2023 की इस कोना ईवी में 48.4 kWh व 65.4 kWh की बैटरी दी जा रही है,इसमे बड़ी बैटरी सिंगल चार्ज पर 490 किमी की रेंज प्रदान करती है।
2023 की इस कोना ईवी में 48.4 kWh व 65.4 kWh की बैटरी दी जा रही है,इसमे बड़ी बैटरी सिंगल चार्ज पर 490 किमी की रेंज प्रदान करती है।

हुंडई ने अपनी नई कार को लॉच किया है. यह एक इलेक्ट्रिक कार है इसको एक बार फिर मार्केट में देखा गया है. इस Hyundai Creta को मेंबर एमएएस द्वारा बैंगलोर चेन्नई एक्सप्रेसवे पर देखा गया हैं.

जो  हुंडई क्रेटा नजर आई है उसमें  रेडिएटर या एग्जॉस्ट नहीं दिया गया था तथा सामने व पीछे बम्पर पर अलग सिल्वर रंग दिया गया था जो कि पूरी बॉडी से अलग था। इसका टेस्टिंग मॉडल पेट्रोल मॉडल की तरह ही दिखता है.

Hyundai Creta इलेक्ट्रिक मॉडल टेस्टिंग करते हुए आई मार्किट में नजर

कंपनी इस Hyundai Creta इलेक्ट्रिक कार को 2025 में लाने की तैयारी  कर  रही है, इसलिए इसकी टेस्टिंग शुरू कर  दी गयी है लेकिन इसको 2024 में भारत में लाया जा सकता है.

इस इलेक्ट्रिक कार की पॉवरट्रेन की जानकारी अभी तक नहीं मिल पा रही  है लेकिन लोगों का अनुमान है कि इस कार में नई हुंडई कोना ईवी का पॉवरट्रेन लगाया जा सकता है। इससे खर्च भी कम किया जा सकता है.

हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक ईवी बैटरी 2023 की इस कोना ईवी में 48.4 kWh व 65.4 kWh की बैटरी दी जा रही है,इसमे बड़ी बैटरी सिंगल चार्ज पर 490 किमी की रेंज प्रदान करती है। अनुमान लगाया जा रहा है कि क्रेटा ईवी सिंगल चार्ज पर 400 किमी तक की रेंज देती है..

भारतीय बाजार में पकड़ मजबूत

भारतीय बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत करने के लिए कोना ईवी व आयोनिक 5 की तरह कंपनी क्रेटा ईवी को लाने जा रही है जो कि कंपनी के लिए गमेचंगेर हो सकता है। कंपनी क्रेटा ईवी को अगले Auto Expo के साथ लॉन्च कर सकती है।

Hyundai Creta न्यू सेफ्टी फीचर 

हुंडई ने क्रेटा में  नए सेफ्टी अपडेट किये है । हुंडई क्रेटा के सभी सीट्स में तीन पॉइंट सीटबेल्ट दिया है, वहीं पीछे की सीट्स पर एडजस्टेबल हेडरेस्ट व 60:40 स्प्लिट सीट्स भी मिलता है।

ग्राहकों को मिलेगा कम्फर्ट 

वहीं ग्राहकों के कम्फर्ट को ध्यान में रखकर कंपनी ने पीछे 2-स्टेप रिक्लाइन विकल्प दिया गया है। यह अपडेट सभी वैरिएंट में दिया गया है। कंपनी ने इसे कुछ समय पहले ही नए बीएस6 फेज 2 मानक के अनुसार अपडेट किया है।

इलेक्ट्रिक कारों में आई तेजी

भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों की मांग में तेजी आ रही है और यहीं वजह है कि टाटा नेक्सन ईवी सबसे बिकने वाली कारों में शुमार है। हुंडई क्रेटा ईवी को टक्कर देने के लिए बाजार में मारुति सुजुकी ईवीएक्स लायी जाएगी।

Share this story