आल्टो दुर्घटनाग्रस्त, दो की मौके पर मौत
नई टिहरी। श्रीनगर-ऋषिकेश मार्ग पर तपोवन (ब्रह्मपुरी) के समीप आल्टो कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में दो लोगों की मौके पर मौत हो गई है। दो अन्य घायलों को एम्स में भर्ती किया गया है। आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त कार में चार लोग सवार थे। कार पावकी देवी से ऋषिकेश की ओर जा रही थी।
अचानक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। दुर्घटना में नरेंद्रननगर के चमेल गुलर की रहने वाली रीना पंवार (29) और बैराई गांव के विकास भट्ट (30) घायल हुये हैं। जिन्हें 108 की मदद से एम्स में इलाज के लिए भेजा गया है। नरेंद्रनगर ब्लाक के पावकी देवी निवासी संजीव सिंह सजवाण (40) पुत्र रणवीर सिंह और राम दयाल (41) पुत्र बुद्धि दास निवासी चमेली गांव की मौके पर ही मौत हुई है।