आप ने किया लोनिवि मंत्री के आवास को कूच
देहरादून। आम आदमी पार्टी ने बुधवार को रानीपोखरी जाखन पुल टूटने को लेकर लोनिवि मंत्री महाराज के आवास को कूच किया। जिन्हें पुलिस ने रास्ते में रोक लिया। उनकी पुलिस के साथ नोंक-झोंक हुई। पुलिस ने मंत्री आवास से पहले सुभाष रोड पर व्हाइट हाउस से पहले रोक लिया।
इस दौरान आप कार्यकर्ताओं ने सतपाल महाराज इस्तीफा दो के नारे लगाए और आवास की तरफ बढऩे को लेकर हंगामा किया। बैरिकेडिंग से आगे जाने को लेकर पुलिस से नोकझोंक भी हुई। उन्होंने रानीपोखरी पुल टूटने को विभागीय लापरवाही और अनियमितता करार देते हुए मंत्री के इस्तीफे की मांग की। आरोप लगाया कि समय रहते विभाग ने कोई कदम नहीं उठाए।
देखरेख और रखरखाव के नाम पर वित्तीय स्वीकृति देकर भ्रष्टाचार किया गया। पार्टी उपाध्यक्ष रजिया बेग ने कहा कि सरकार को जनता की जान से कोई सरोकार नहीं। उन्होंने कहा पूरे प्रदेश में ऐसे 32 पुल हैं जो पिछले 5 सालों में धराशाई हुए। 27 पुलों के हालत आज भी खस्ता हैं। अकेले देहरादून में एक साल में 3 पुल टूटे हैं। इसके लिए विभागीय अधिकारी और मंत्री जिम्मेदार हैं।