भाजपा रिकार्ड मतों से जीत रही पांचों सीट : तीरथ रावत
देहरादून। पूर्व मुख्यमंत्री और गढ़वाल सांसद तीरथ रावत ने कहा कि भाजपा लोकसभा चुनावों में राज्य की पांचों सीटों को रिकार्ड मतों से जीत रही है। शनिवार को रिस्पना पुल के समीप भाजपा के चुनावी मीडिया सेंटर में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान तीरथ रावत ने बताया कि वह लगातार विभिन्न क्षेत्रों में जनता के बीच जा रहे हैं। इस दौरान उन्हें जो महसूस हुआ उसके आधार पर कह सकते हैं कि राज्य के लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एक बार फिर देश का प्रधानमंत्री बनाने के लिए वोट करने जा रहे हैं।
उन्होंने इस दौरान दावा किया कि पिछले दस सालों के कार्यक्रम में प्रधानमंत्री मोदी ने राज्य के लिए अनेक बड़े कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि मोदी की वजह से ही पहाड़ में ट्रेन मुमकिन हो पा रही है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में चारधाम तक भी रेल लाइन का विकास हो जाएगा। तीरथ ने कहा कि प्रधानमंत्री ने 2047 तक विकसित भारत की परिकल्पना की है और इसे साकार करने के लिए पूरी देवभूमि उनके साथ है।
मुझे पार्टी ने उम्मीद से ज्यादा दिया : पत्रकारों ने तीरथ से उनके टिकट काटे जाने पर पूछा तो वह बोले कि पार्टी ने उन्हें उम्मीद से बहुत ज्यादा दिया है। उन्होंने कहा कि संगठन में ऐसा कोई पद नहीं है जिस पर उन्होंने काम नहीं किया। एमएलसी, विधायक, मंत्री, सांसद और मुख्यमंत्री सभी कुछ बनाया। ऐसे में टिकट काटे जाने का सवाल नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे लिए राष्ट्र सबसे पहले फिर पार्टी और आखिर में नेता होता है। तीरथ ने कहा कि कुछ सीटों पर कांग्रेस ने हार मान ली है और कांग्रेस नेता हरीश रावत खुद ऐसे बयान दे रहे हैं।