शर्मनाक।। देहरादून में पहले ही दिन निजी अस्पतालों में नहीं लगी कोरोना की प्रीकॉशन डोज, वजह सुन आ जायेगा आपको गुस्सा
देहरादून। निजी अस्पतालों में 18 प्लस की श्रेणी में रविवार शाम तक एक भी प्रीकॉशन डोज नहीं लगी। महंगी डोज खरीदने और अब सस्ती लगाने के आदेश आ जाने के बाद निजी अस्पताल वालों ने हाथ पीछे खींच लिए हैं।
दून में चार अस्पतालों ने सेशन साइट तो बनाई थी, लेकिन प्रीकॉशन डोज नहीं लग पाई। राज्य प्रतिरक्षण अधिकारी डा. कुलदीप सिंह मर्तोलिया का कहना है कि प्रदेश में सेशन साइट बनाने वाले कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी गई है। निजी अस्पतालों में रविवार को प्रीकॉशन डोज नहीं पाई है।
RNS/DHNN