अपराध।। संदिग्ध हालत में बीस वर्षीय युवती हुई लापता, परिजनों को है इस बात का शक
रुडकी। बीस वर्षीय युवती संदिग्ध हालत में लापता हो गई। परिजनों ने पुलिस को जानकारी देकर युवती को ढूंढ निकालने की गुहार लगाई है। क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने बताया कि पुत्री घर से संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई। परिजनों ने शक जताया है कि भगवानपुर निवासी युवक ने पुत्री को बहला फुसला लिया है। चौकी प्रभारी लोकपाल परमार का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
गुमशुदगी अपहरण में तरमीम
युवक की गुमशुदगी को अपहरण में तरमीम किया गया है। गांव लिब्बरहेडी निवासी बबीता ने 30 दिसंबर 2021 को बताया था कि पति (40) राजवीर सिंह संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर गुमशुदगी दर्ज कर ली थी।
इंस्पेक्टर अमर चंद शर्मा ने बताया कि अज्ञात के खिलाफ अपहरण का मुकदमा दर्ज किया गया है।
RNS/DHNN